देश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है , एक के बाद एक प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं , तो वहीं नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की ईडी में हो रही पेशी और अब अग्नीपथ योजना ने तुल पकड़ लिया है..भारतीय सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू की गई योजना अग्निपथ स्कीम के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध शुरू हो गया है... विरोध में योजना के खिलाफ आमजन में आक्रोश साफ दिख रहा है , तो वहीं खास तौर पर बिहार में इस योजना के विरोध में खूब जमकर बवाल हो रहा है. बड़ी संख्या में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं..दूसरी तरफ अग्निपथ स्कीम का विरोध बिहार के साख राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी देखनो मिला. राजस्थान में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को दिल्ली-अजमेर राजमार्ग को जाम कर दिया. इस व्यस्त राजमार्ग को जाम किए जाने से हाईवे पर दोनों तरफ घंटा भर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया.योजना की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही जयपुर में सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर दिल्ली-अजमेर राजमार्ग को जाम कर दिया और अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी भी की