Jaipur News: छोटी काशी जयपुर में 30, 31 मई और 1 जून को हनुमान कथा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था. लेकिन प्रशासन और सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण राम कथा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर कथा स्थगित करने की जानकारी प्रदेशवासियों को दी है. वीडियो में शास्त्री ने बताया राम कथा का आयोजन स्थगित करने का प्रमुख कारण अत्यधिक गर्मी और पुलिस और सरकार से अनुमति नहीं मिलना है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब भी समय मिलेगा, बहुत ही जल्दी जयपुर आएंगे और कथा को करेंगे. तब तक के लिए यह कथा स्थगित की जा रही है. तय कार्यक्रम के अनुसार होने वाली कथा में कोई भी श्रद्धालु नहीं पहुंचे. देखिए वीडियो-