Udaipur News : उदयपुर के चोपड़ा गांव की मासूम 29 मार्च को लापता हो गई थी. 1 अप्रैल को गांव के ही एक खंडहर में उसके 10 टुकड़ों में कटा हुआ शव कटों मिला.जिसके विरोढ में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Udaipur News : उदयपुर के चोपड़ा गांव में आदिवासी मासूम से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में आज आदिवासी समाज के लोग सड़कों पर उतरे. सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी युवक कमलेश को फांसी की सजा देने की मांग की. इससे पहले आदिवासी समाज के लोग चेटक स्थित मोहता पार्क के यहां जमा हुए. जहा से वे जुलूस के रूप में वे कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए घटना पर विरोध दर्ज कराया.
समाज के लोगो ने आरोपी को फांसी की सजा देने के साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. वहीं पूरे मामले की जल्द जांच कर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर फास्टट्रैक में सुनवाई कराने की भी मांग की. आपको बता दें कि चोपड़ा गांव की मासूम 29 मार्च को लापता हो गई थी. 1 अप्रैल को गांव के ही एक खंडहर में उसके 10 टुकड़ों में कटा हुआ शव कटों मिला. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव के ही कमलेश नाम के युवक को दुष्कर्म और निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. साथ ही अपराध को छुपाने के आरोप में उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार किया.
उदयपुर के मावली थाना क्षेत्र के लोपडा गांव में आदिवासी मासूम के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या कांड के खिलाफ खेरवाड़ा कस्बे में लोग सड़को पर उतरे. आरोपी को फांसी की की सजा देने की मांग को लेकर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के साथ खेरवाड़ा सर्व समाज और विकास पब्लिक स्कूल की छात्राओ ने रैली निकाली. कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली उपखंंड कार्यालय पंहुची. जहाँ राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में पीड़िता के हत्यारे और उसके सहयोगी माता-पिता को फांसी की सजा देने, परिवार को उचित मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की.
उदयपुर के मावली थाना इलाके के लोपड़ा गांव में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आज उदयपुर में वकीलों ने भी प्रदर्शन किया. बार एसोसिएशन और भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े वकील कोर्ट चौराहे से रैली निकालकर जिला कलेक्ट्री पहुंचे. जिला कलेक्ट्री के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपील की है कि कोई भी अधिवक्ता इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी कमलेश का केस नहीं करेगा. यही नहीं जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन में केस को ऑफिसर स्कीम में लेने, प्रभावी तरीके से जल्द चार्जशीट पेश करने और एसपी स्तर के अधिकारी से अनुसंधान कराने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान का ये स्कूल बना देश का पहला डिजिटल स्कूल
राजस्थान में पांच दिन से नहीं मिल रहे स्टांप पेपर, वेंडर्स को नहीं मिले बिक्री रजिस्टर