Udaipur Crime News: उदयपुर जिले में पार्किंग के मामूली विवाद को लेकर समुदाय विशेष के बदमाशों द्वारा एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में स्थित अश्वनी बाजार में हाउस का कारीगरी के संचालक सानू मेहता को यह धमकी दी गई है.
Trending Photos
Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले में पार्किंग के मामूली विवाद को लेकर समुदाय विशेष के बदमाशों द्वारा एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में स्थित अश्वनी बाजार में हाउस का कारीगरी के संचालक सानू मेहता को यह धमकी दी गई है. सानू ने बताया कि दुकान के सामने कब्रिस्तान के बाहर कुछ दिनों से अवैध रूप से एक चाय की थड़ी लग रही थी.
वह लंबे समय से वहां पर अपनी कार को पार्क कर रहे थे. इसी को लेकर ठेला संचालक और उनके बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद सही लगातार अलग-अलग लोग आकर उन्हें धमकी दे रहे थे. लेकिन आज जब वह अपनी दुकान में अकेले थे तो एक बदमाश उनकी दुकान के अंदर घुस गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.
यह भी पढ़ें- Jaisalmer News: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक अध्यापक के भरोसे 200 छात्र
सानू ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलने पर धानमंडी के साथ हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी सहित अन्य हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी अश्वनी बाजार पहुंचे.
पुलिस के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेला संचालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पीड़ित की तरफ से मिले परिवाद के आधार पर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस और नगर निगम ने विवादित स्थल को नो पार्किंग और जो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है.