tonk News: टोंक के निवाई,श्री राम भरोसे आश्रम के महंत राम भरोसे दास महाराज के सानिध्य में 15 दिवसीय अखंड रामायण रथ यात्रा का आज संतों व महंतों की मौजूदगी में गाजे बाजे बाद के साथ रवाना हुई.
Trending Photos
tonk News: टोंक के निवाई,श्री राम भरोसे आश्रम के महंत राम भरोसे दास महाराज के सानिध्य में 15 दिवसीय अखंड रामायण रथ यात्रा का आज संतों व महंतों की मौजूदगी में गाजे बाजे बाद के साथ रवाना हुई. पंडित परशुराम शर्मा ने जानकारी देते बताया कि अयोध्या में बाबा राम मंदिर बनने के बाद शहर के बस स्टैंड बालाजी से अखंड रामायण पाठ रथ द्वारा का आज विधि विधान से पूजा-अर्चना कर महंत राम भरोसे दास महाराज के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया.
उन्होंने जानकारी देते बताया कि इस दौरान विशाल मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया गया.मोटरसाइकिल रैली के रूप में शहर के अहिंसा सर्किल, बड़ी का मंदिर, राधा दामोदर सर्किल, जमात, एफसीआई गोदाम, बनस्थली मोड़ से बाय पास तक आयोजन किया गया। इस दौरान शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.शहर वासियों ने राम रथ पर महाआरती भी की.
विशाल मोटरसाइकिल रैली में युवा जय श्री राम के नारे लगाते चल रहे थे. पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.इस अवसर पर सीताराम स्वामी, शैलेंद्र शर्मा,उमेद सिंह, मुकेश मीणा, दुष्यंत पारीक, कमल जैन, लोकेश पटेल, प्रेम सिंह राजावत, गोलू सिरस ,वीरेंद्र गौतम, दीपेश चंवरिया,रमाकांत शर्मा, शुभम सोनी, गोलू बेरवा, राजेश भट्ट, पंकज साहू, खुशीराम भूमला, गणेश सैनी, दिनेश सोनी, महेश भावता, राहुल चौधरी, मदन तिवारी सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: राज्यसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू,15 फरवरी है आखिरी डेट, इस दिन होगा मतदान