Deoli: नगरपालिका देवली को एक नवीन इंदिरा रसोई की गई आवंटित, 8 रूपये में मिलेगा लंच और डिनर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358131

Deoli: नगरपालिका देवली को एक नवीन इंदिरा रसोई की गई आवंटित, 8 रूपये में मिलेगा लंच और डिनर

Deoli: राजस्थान सरकार के बजट 2022-23 में की गई घोषणानुसार राज्य में 512 नवीन इंदिरा रसोईयों का शुभारम्भ अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा जोधपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया. 

नवीन इंदिरा रसोई

Deoli: राजस्थान सरकार के बजट 2022-23 में की गई घोषणानुसार राज्य में 512 नवीन इंदिरा रसोईयों का शुभारम्भ अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा जोधपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया. 

इंदिरा रसोई योजनान्तर्गत नगरपालिका देवली को 01 नवीन इंदिरा रसोई आवंटित की गई. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रोगियों के साथ उपचार हेतु आने वाले परिवार जनों को भोजन हेतु काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आस-पास भोजन हेतु कोई भोजनालय स्थित नहीं होने के कारण दोनों समय के भोजन के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ते थे. 

नगरपालिका देवली द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवली में स्थान चयनित किया गया. इंदिरा रसोई के अंतर्गत प्रति थाली 8 रूपये में लंच/डीनर दिया जाएगा. इंदिरा रसोई का संचालन समय प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लंच और सांय 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक डीनर का समय निर्धारित किया गया है. उक्त इंदिरा रसोई का आज विधिवित रूप से भारत भूषण गोयल, उपखंड अधिकारी, देवली द्वारा फीता काटकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवली में शुभारम्भ किया गया. 

यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड

उक्त कार्यक्रम में भारत भूषण गोयल उपखंड अधिकारी देवली, सुरेश कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवली, डॉ. राजकुमार गुप्ता चिकित्साधिकारी, श्री भीमराज जैन सदस्य, श्री रामनिवास मीणा सदस्य, संतोष ग्वाला सदस्य, पवन सिंहल सदस्य, पंकज जैन सदस्य, विनोद पुजारी सदस्य, अमित शर्मा (नीरज) मनोनीत सदस्य, अल्ताफ हुसैन कनिष्ठ सहायक, संजय कुमार सैन कम्प्यूटर ऑपरेटर, विजय कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर और इंदिरा रसोई संचालक लोक कला मानव सेवा संस्थान सिसोला मय स्टाफ सहित उपस्थित थे.

Reporter: Purshottam Joshi

खबरें और भी हैं...

नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

Trending news