Deoli: शिव महाविद्यालय के B.Sc तृतीय वर्ष के छात्रों ने लहराया परचम, टॉपर्स का हुआ सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358548

Deoli: शिव महाविद्यालय के B.Sc तृतीय वर्ष के छात्रों ने लहराया परचम, टॉपर्स का हुआ सम्मान

Deoli: शिव महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के परिणाम में 105 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर शिव महाविद्यालय का नाम जिले में ही नहीं अपितु विश्वविद्यालय और राजस्थान में भी रोशन किया है. 

छात्रों ने लहराया परचम

Deoli: शिव महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के परिणाम में 105 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर शिव महाविद्यालय का नाम जिले में ही नहीं अपितु विश्वविद्यालय और राजस्थान में भी रोशन किया है. 

जिसमें विनीता मीणा 78.51 प्रतिशत, अंकित मीणा 78.22 प्रतिशत, बृजेश चोपदार ने 78.22 प्रतिशत, शुभम जोशी 77.92 प्रतिशत, भोला शंकर 77.77 प्रतिशत, निष्ठा मरमट 77.18 प्रतिशत, शंकर लाल धाकड़ 77.03 प्रतिशत, चंदन खाती 76.59 प्रतिशत, नीरू धाकड़ 76.44 प्रतिशत, सागर प्रताप सिंह 75.70 प्रतिशत, गौरा चोपदार 75.25 प्रतिशत, शीला मीणा 74.37 प्रतिशत, प्रकाश चंद प्रजापत 74.22 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. 

इस अवसर पर निदेशक महोदय शिवजी लाल चौधरी ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ साथियों का मुंह मीठा करवा कर सभी को बधाई दी है. प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी और प्राचार्य डॉ शकुंतला जैन ने टॉपर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, माला दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है. महाविद्यालय प्रतिवर्ष सत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ उत्कृष्ट परिणाम देखकर जिले में अव्वल बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड

बेहतर परिणाम आने पर महाविद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है. विद्यालय में सत्र 2021-22 से B.A, B.S.C के साथ M.A. भूगोल, हिंदी, इतिहास और M.S.C. रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और प्राणी विज्ञान में भी प्रवेश लेकर अपना अध्यापन कर सकते है. परीक्षा केंद्र यही होने से विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है.

Reporter: Purshottam Joshi

खबरें और भी हैं...

नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

Trending news