Naresh Meena: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद मीणा समाज में रोष, रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2520347

Naresh Meena: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद मीणा समाज में रोष, रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर समरावता गांव में एक रैली निकाली गई और ज्ञापन सौंपा गया. इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है.

Naresh Meena: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद मीणा समाज में रोष, रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Naresh Meena News: नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर समरावता गांव में एक रैली निकाली गई और ज्ञापन सौंपा गया. इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है. आगे बढ़ते हुए, 20 नवंबर को बारां जिला मुख्यालय पर एक प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर आवाज उठाई जाएगी.

बारां के अटरू में उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा में हुए घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार किए गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर अटरू कस्बे में मीणा समाज की ओर से रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि गत 13 नवंबर को टोंक जिले के समरावता गांव में हुआ घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है. 

ये भी पढ़ें- Gangster Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कैलिफोर्निया में गिरफ्तार...
 

मीणा समाज ने चेतावनी दी है कि अगर 20 नवंबर तक नरेश मीणा को रिहा नहीं किया जाता है, तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे और सुरक्षा को लेकर डीएसपी पुष्पेंद्र आड़ा के निर्देश पर अटरू, कवाई, मोठपुर का पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: जहरीली हुई राजस्थान की आबो-हवा, गिरते तापमान ने बढ़ाई ठिठुरन, पढ़ें वेदर अपडेट  
 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news