Niwai: निवाई में रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, ये लोग रहे मौजूद..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1461147

Niwai: निवाई में रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, ये लोग रहे मौजूद..

Niwai, Tonk News: टोंक के निवाई में अखिल भारतीय रैगर महासभा का चौथा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित. प्रतियोगिता व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके समाज को गौरवान्वित करने वाली समाज की 350 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Niwai, Tonk News: टोंक के निवाई में अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा टोंक की ओर से झिलाय रोड़ स्थित छात्रावास परिसर में चौथे जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान आर.जी.सेवलिया ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के. मोहनपुरिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल.नवल, प्रदेश अध्यक्ष जे.पी. महेलिया,जिलाध्यक्ष हरिराम परसोया, जयनारायण शेर, तहसील अध्यक्ष बाबूलाल कंवरिया, पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी, पार्षद मास्टर मदनलाल वर्मा, शंकरलाल हाथीवाल, महेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

उन्होंने बताया कि समारोह में जिले की सामाजिक प्रतिभाओं, जनप्रतिनिधियों व राजकीय सेवा में नवपदस्थापित अधिकारी कर्मचारियों, समाज सेवकों, भामाशाहों, 29 दिसम्बर 2019 के बाद प्रमोट के अलावा सत्रों में कक्षा 10 व 12वीं में 75 प्रतिशत व स्नातक व स्नाकोत्तर या समकक्ष स्तर की कक्षा में 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण प्रतिभाओं, कक्षा 6,9,11 के लिए नवोदय विद्यालय में चयनित, नव पदस्थापित समाज के सभी राजकीय कर्मचारियों, अधिकारी, आईआईटी, नीट, बीवीएससी, बीएचएमएस, आईआईएम समकक्ष यूजी ओर पीजी में चयनित एवं उत्तीर्ण प्रतिभाओं, पीएचडी एवं उत्तीर्ण, अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत, सरकारी, गैर सरकारी, व्यक्तिगत, संस्था व उक्त स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके समाज को गौरवान्वित करने वाली समाज की 350 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान स्नेह भोज आयोजित किया गया, इस दौरान आसपास क्षेत्र के सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहें.

Reporter - Purshottam Joshi

यह भी पढ़ें - 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान

Trending news