टोंक में अल सुबह भीषण सड़क हादसे में एक चौकीदार सहित दो युवकों की मौत हो गई .सभी युवक बिहार के गया जिले के शेरघाटी निवासी बताए जा रहें हैं.
Trending Photos
Drink and Drive: टोंक में अल सुबह भीषण सड़क हादसे में एक चौकीदार सहित दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. कोटा-जयपुर नेशनल हाइवे पर टोंक के बाड़ा तिराहे पर एक बेकाबू कार ने सो रहें चौकीदार को टक्कर मार दी. वहीं कार सवार पांच युवक गम्भीर घायल हो गए, जिसम तीन युवकों की मौत हो गई. जानकरी के अनुसार एक कार जिसका नंबर आर. जे.20 टी.ए. 3825 जिसको श्रीयांस नामक युवक चला रहा था, इस दौरान पांचों युवकों ने शराब का सेवन कर रखा था, जिससे तेज रफ्तार गाड़ी संतुलन से बाहर हो गई और बाड़े तिराहे पर डिवाइडर से टकराते हुए, सीधे सड़क किनारे एक ट्रक बॉडी बनाने के कारखाने के बाहर सो रहे चौकीदार काली पलटन दीवान जी का कुआं निवासी सादिक पुत्र गफूर जाती मुसलमान उम्र 43 साल को टक्कर मारते हुए, खुद भी खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार पांच युवकों में से दो युवक अभिषेक और सूरज की भी मौके पर मौत हो गई. हादसे में बचे तीनों घायल युवकों को सदर थाना पुलिस व कोतवाली पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जिनका उपचार जारी है उनमें से दो युवकों श्रियांस और रोशन को जयपुर रैफर किया गया है. एक युवक की हालत खतरे से बाहर होने के कारण उसको टोंक अस्पताल में ही उपचार के लिए रखा गया.
कोटा से जयपुर जा रहें थे युवक
पांचों युवक कोटा से जयपुर जा रहें थे. जांच करमे पर उनकी गाड़ी में शराब की बोतलें मिली. हादसे के समय चालक सहित सभी शराब के नशे में धुत थे, जिसकी वजह से ये सड़क दुर्घटना हुई. सभी युवक बिहार के गया जिले के शेरघाटी निवासी बताए जा रहें हैं. घायल युवक जो होश में था उसने अपने परिजनों को सूचना दे दी है. साथ ही टोंक पुलिस सदर थाना अधिकारी आशाराम,थाना कोतवाली से प्रभु सिंह को सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज, शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
Reporter - Purshottam Joshi
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर