मालपुरा में तेजाजी के प्रतीक सर्प के दर्शन नहीं होने से श्रद्धालुओं में निराशा
Advertisement

मालपुरा में तेजाजी के प्रतीक सर्प के दर्शन नहीं होने से श्रद्धालुओं में निराशा

तेजाजी धाम पर तेजाजी के घोड़लो में तेजाजी की सवारी आई. तेजाजी के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी. 

मालपुरा में तेजाजी के प्रतीक सर्प के दर्शन नहीं होने से श्रद्धालुओं में निराशा

मालपुरा: तेजा दशमी पर आज ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तेजाजी धाम पर तेजाजी के घोड़लो में तेजाजी की सवारी आई. तेजाजी के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी. चैनपुरा में आयोजित तेजाजी मेले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभाती लाल जाट, डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि दयालदास स्वामी ने शिरकत की. चैनपुरा में आयोजित मेले में श्रद्धालुओं को तेजाजी के प्रतीक सर्प के दर्शन नहीं होने से श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ा. सभी स्थानों पर तेजाजी के घोड़लो से लोगों ने अपनी समस्याएं बताकर समस्याओं का समाधान जाना.

तेजाजी के धाम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ. जिसमें अलगोजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दिनभर तेजाजी के धाम पर मन्नतें मांग तेजाजी महाराज के दर्शन किए. मालपुरा उपखंड के चैनपुरा, डिग्गी, लांबाहरिसिंह, पचेवर, लावा, चौरूपुरा सहित कई स्थानों पर तेजाजी के धाम पर मेलों का आयोजन किया गया.

Reporter- Purshottam Joshi

ये भी पढ़ें- सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल

चुनाव से पहले बड़ा झटका, कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर 25 नेताओं ने किया AAP ज्वाइन

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news