Tonk News: कलेक्टर ओमप्रकाश बैरवा ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का जायजा, दिए यह निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2020261

Tonk News: कलेक्टर ओमप्रकाश बैरवा ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का जायजा, दिए यह निर्देश

Tonk Latest News: टोंक में भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के आईईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जा रहा है. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने डारडा हिंद में शिविर का निरीक्षण किया. 

फाइल फोटो

Tonk News: राजस्थान के टोंक में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार-प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी नाम से लोकप्रिय आईईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: किसान दिवस मनाने को लेकर जनसंपर्क अभियान जारी, विभिन्न मांगों को लेकर आवाज उठाने की तैयारी 

डारडा हिंद में शिविर का निरीक्षण किया
जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने व इनके प्रभावी क्रियान्वयन योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जन जागरूकता गतिविधियों एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वंचितों को लाभान्वित करने के लिए मंगलवार को टोंक ब्लॉक की ग्राम पंचायत डारडा हिंद में शिविर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का जायजा लिया. साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी पात्र वंचितों को योजना से जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए. 

केंद्र सरकार की योजनाओं से किया लाभान्वित
कलेक्टर डाक्टर बैरवा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए कैंप में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नैनो फर्टिलाइजर्स, सॉयल हैल्थ कार्ड एवं तारबंदी योजना के पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभान्वित किया. उन्होंने ग्राम पंचायत डारडा हिंद के सरपंच को को शत-प्रतिशत भूमि रिकार्ड डिजीटलाइज्ड होने पर अभिनंदन पत्र सौंपा. उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा में उत्सव की तरह लोगों में उत्साह दिख रहा है और कैंप में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

यह भी पढ़े: उत्तरी सर्द हवाओं से सर्दी के तीखे तेवर, आगामी दिनों में बढ़ सकता है ठंड

ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक छिड़काव का किया प्रदर्शन
इसके साथ हा शिविर में जिला कलेक्टर ने आमजन को केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक का छिड़काव का प्रदर्शन कर आमजन को नवीन तकनीक की जानकारी दी गई. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, तहसीलदार रामधन गुर्जर, इफको के प्रबंधक अजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे.

ग्रामीण क्षेत्र में इन योजनाओं का प्रचार कर रही यात्रा
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर सरीखी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर रही है.

यह भी पढ़े:

Trending news