श्रीगंगानगर में 14 साल के बच्चे चलने में क्यों है असमर्थ, मुख्यमंत्री से इलाज की क्यों लगाई गुहार, पढ़ें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1607541

श्रीगंगानगर में 14 साल के बच्चे चलने में क्यों है असमर्थ, मुख्यमंत्री से इलाज की क्यों लगाई गुहार, पढ़ें

श्रीगंगानगर: जिले के कीकरवाली जोहड़ी  गांव के 14 वर्षीय बालक को ब्लड शुगर ने इतना घेर रखा है कि बालक अन्य अनेक शारीरिक विकृतियों का शिकार हो रहा है. बालक का विकास रूक गया है वहीं अधिकतर अंग कमजोर हो रहें हैं.

 श्रीगंगानगर में 14 साल के बच्चे चलने में क्यों है असमर्थ, मुख्यमंत्री से इलाज की क्यों लगाई गुहार, पढ़ें

श्रीगंगानगर: जिले के गांव कीकरवाली जोहड़ी ब्लड शुगर के शिकार तीन बहनों के इकलौते भाई को मदद की दरकार है. इस गाँव के 14 वर्षीय बालक को ब्लड शुगर ने इतना घेर रखा है कि बालक अन्य अनेक शारीरिक विकृतियों का शिकार हो रहा है हालांकि परिवार ने राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना में उसका इलाज़ करवाया है. लेकिन रोग है कि ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें- Sriganganagar: नहर में गिरे बच्चे का नहीं लगा सुराग,एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जानकारी के अनुसार गांव कीकरवाली जोहड़ी निवासी बलदेव सिंह का 14 वर्षीय बेटा गुरमीत सिंह शारीरिक विकृति रोग से ग्रस्त है। ब्लड में शुगर की मात्रा अधिक होने के कारण जहां बालक का विकास रूक गया है वहीं अधिकतर अंग कमजोर हो रहें हैं। ब्लड शुगर ने बालक को इतना परेशान कर रखा है कि गुरमीत अब चलने फिरने में भी परेशानी महसूस कर रहा है। गुरमीत का ब्लड शुगर लेवल 500 के करीब आया है।

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर: नर्सिंग छात्राओं को सीएम की सौगात, डिग्री महाविद्यालय की शुरू हुई कक्षाएं

 इलाज के चलते गुरमीत की पढ़ाई कक्षा 7 के बाद छूट गई। परिजनों ने बताया की बीकानेर, गंगानगर व आसपास के अन्य शहरों में गुरमीत का इलाज करवाया, पर अभी तक रोग सही नहीं हुआ है। इस बालक का जयपुर में इलाज संभव है। इसी के चलते परिवार को आर्थिक संबंल व सहयोग की दरकार है। परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुरमीत का इलाज किसी बड़े चिकित्सालय में करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला बोले-राजस्थान के 2 टुकड़े किए बिना विकास असंभव

Trending news