Sriganganagar news: श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ क्षेत्र में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. घना कोहरा और धुंध होने के कारण विजिबिलिटी शून्य के बराबर हो चुकी है. क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.
Trending Photos
Sriganganagar news: श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में ठंड का कहर जारी है. वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों दिन में भी लाइट जला कर वाहन चलाने पर रहे हैं और वाहनों की गति घनी धुंध के कारण थम सी गई है. हालांकि इस कोहरे और धुंध के कारण फसलों को लाभ मिलने की पूरी संभावना है.
बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है.मौसम विभाग का कहना है कि हवा की गति धीमी पड़ने और नमी से धुंध की चादर बिछ गई है. आज अनूपगढ़ में तापमान 4 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस के लगभग है.
घने कोहरे में यह रखे सावधानियां
थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण हमें विशेष सावधानियां रखनी चाहिए. सुबह व रात के वक्त वाहन धीरे व ध्यान से चलाएं. जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें. आगे जा रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें. पीली लाइट व पार्किंग लाइट जरूर जलाएं. वाहन को खड़ा करने के समय बिल्कुल सड़क के नीचे उतार कर लगाएं. खड़े वाहन की भी पार्किंग लाइट जला कर रखें. गन्ने, लकड़ी व अन्य सामान से भरी ट्रालियां धुंध में सड़क पर लाने से गुरेज करें.
फसलों को मिलेगा लाभ
श्रीगंगानगर में घना कोहरा होने के कारण खेतों में खड़ी सरसों और गेहूं की फसल को लाभ मिलने की संभावना है. किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में खड़ी फसल को सिंचाई पानी की आवश्यकता है, मगर कोहरा होने के कारण सिंचाई पानी की कमी पूरी हो रही है. इस कोहरे से फसलों को लाभ मिलने की संभावना है.
रिपोर्टर- कुलदीप गोयल