अनूपगढ़: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का ब्लॉक स्तर पर हुआ समापन, बढ़ाया गया मनोबल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1353979

अनूपगढ़: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का ब्लॉक स्तर पर हुआ समापन, बढ़ाया गया मनोबल

ब्लॉक खेल प्रभारी कुलदीप गोदारा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर खेलों का सफल आयोजन आमजन के सहयोग से करवाया गया है. आज समापन कार्यक्रम में आयोजकों के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों और आमजन का आभार व्यक्त किया गया है.

अनूपगढ़: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का ब्लॉक स्तर पर हुआ समापन, बढ़ाया गया मनोबल

Anupgarh: अनूपगढ़ में 12 सितंबर से 15 सितंबर तक राजीव गांधी ग्रामीण खेल का ब्लॉक स्तर पर सफल आयोजन किया गया. गुरुवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में विधिवत प्रतियोगिता का समापन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मदन गोपाल मेघवाल ने राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल को राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण बताया है.

यह भी पढे़ं- चूरू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में कबड्डी खेलती नजर आईं कृष्णा पूनिया

मेघवाल ने कहा कि इससे गरीब तबके के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है. समापन कार्यक्रम के दौरान आयोजकों के द्वारा विजेता रही टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. ब्लॉक के खेल प्रभारी कुलदीप गोदारा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कुल 146 टीमो के 1698 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.विजेता रही टीम 22 सितंबर से जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी.

क्या बोले ब्लॉक खेल प्रभारी कुलदीप गोदारा 
ब्लॉक खेल प्रभारी कुलदीप गोदारा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर खेलों का सफल आयोजन आमजन के सहयोग से करवाया गया है. आज समापन कार्यक्रम में आयोजकों के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों और आमजन का आभार व्यक्त किया गया है.

ब्लॉक स्तर पर ये टीम रही विजेता और उपविजेता
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपीक खेल का ब्लॉक स्तर पर सफल आयोजन करवाया गया है. ब्लॉक खेल प्रभारी कुलदीप गौदारा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कबड्डी पुरुष वर्ग में बांडा गांव की टीम विजेता और गांव 21 एसजेएम की टीम उपविजेता रही. कबड्डी महिला वर्ग में बांडा गांव की टीम विजेता और गांव 14 एपीडी की टीम उपविजेता रही. खो खो महिला वर्ग में गांव नाहरावाली की टीम विजेता और गांव 20 एलएम की टीम उपविजेता रही. स्मेशिंग बॉलीवाल पुरुष वर्ग में गांव 30 एपीडी की टीम विजेता और गांव 15 ए की टीम उपविजेता रही. स्मेशिंग बॉलीवाल महिला वर्ग में गांव 27 ए की टीम विजेता और गांव 15 एलएम की टीम उपविजेता रही है.

कौन जीता हॉकी 
शूटिंग बॉलीवाल पुरुष वर्ग में गांव बांडा की टीम विजेता और गांव 4 एलएम की टीम उपविजेता रही. क्रिकेट पुरुष वर्ग में गांव 14 एपीडी की टीम विजेता और गांव 74 जीबी की टीम उपविजेता रही. क्रिकेट महिला वर्ग में गांव 9 एलएम की टीम विजेता और गांव 12 एच की टीम उपविजेता रही. हॉकी पुरुष वर्ग में गांव 72 जीबी की टीम विजेता और गांव 12 ए की टीम उपविजेता रही. ब्लॉक खेल प्रभारी ने बताया कि विजेता टीम 22 सितंबर से जिला स्तर पर अपना प्रदर्शन करेगी.

कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित
मुख्य अतिथि मदन गोपाल मेघवाल, महानिदेशक, डॉ.बीआर अम्बेडकर फाउंडेशन, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी, पंस प्रधान राधा गोपाल डागला, समारोह सयोंजक प्रमोद पारीक, सुमन, गोपाल डागला, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक् अध्यक्ष, हेतराम ज्याणी, पूर्व चैयरमेन कृषि उपज मंडी समिति,कांग्रेस नेत्री शिमला नायक, भजन कामरा, सतपाल कौर,पंस उपप्रधान, कृपाल सिंह गिल, जिप सदस्य, दलीप मेघवाल, जिप सदस्य, रामादेवी बावरी, पंस सदस्य, मेघराज, पंस सदस्य, राजू सैनी, मलकीत सिंह, मुख्तयार सिंह, कुलदीप गिल, प्रकाश सिंह जोसन, विजय गोयल, नपा नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल, सरपंच पीराराम, सरपंच रामलाल बावरी, पंस सदस्य विनोद पंवार, शारीरिक शिक्षक कुलदीप गोदारा, पंकज जांगिड़, अनिता जांगिड़ सहित अन्य गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी उपस्थित रहे.

Reporter- Kuldeep Goyal

श्री गंगानगर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news