पाकिस्तान से आई हेरोइन, डिलवरी लेने पहुंचे पंजाब के दो तस्कर, किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1276932

पाकिस्तान से आई हेरोइन, डिलवरी लेने पहुंचे पंजाब के दो तस्कर, किया गिरफ्तार

 श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्री गंगानगर जिले के श्री करनपुर क्षेत्र में सीमा पार पाकिस्तान से आए 5 पैकेट हेरोइन के डिलीवरी लेने आए पंजाब के दो तस्करों को श्री गंगानगर पुलिस  ने गिरफ्तार किया. 

पाकिस्तान से आई हेरोइन, डिलवरी लेने पहुंचे पंजाब के दो तस्कर, किया गिरफ्तार

SriGanganagar: श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्री गंगानगर जिले के श्री करनपुर क्षेत्र में सीमा पार पाकिस्तान से आए 5 पैकेट हेरोइन के डिलीवरी लेने आए पंजाब के दो तस्करों को श्री गंगानगर पुलिस  ने गिरफ्तार किया. 

ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है

 श्रीगंगानगर पुलिस के हत्थे चढ़े यह दोनों तस्कर पंजाब के 35 साल के बलवीर रायसिख  और 29 साल के बूटा सिंह निवास मोगा हैं, साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने मौके से 5 पैकेट हेरोइन भी जब्त की है जिसका वजन 4 किलो 730 ग्राम बताया जा रहा है.

 दरअसल, श्रीगंगानगर सीआईडी के पास इनपुट थे कि सीमा पार पाकिस्तान से श्रीकरणपुर क्षेत्र में हेरोइन की डिलीवरी होनी है और जिसे लेने के लिए पंजाब के दो युवक श्रीकरणपुर क्षेत्र में पहुंचेंगे सूचना पर पुलिस, बीएसएफ और सीआईडी के जरिए जाल बिछाया गया और नाकाबंदी को देख कर कार सवार पंजाब के दोनों युवक भागने लगे तो पुलिस ने अन्य क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाते हुए इनका पीछा किया और हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के शिवपुर हेड पर कार सवार दोनों तस्करों को धर दबोचा गया.

Reporter: Kuldeep Goyal

जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है

Trending news