Sriganganagar: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रही घुसपैठ के मामले में श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा का कहना है कि श्री गंगानगर से लगती पाकिस्तान की सीमा से घुसपैठ के मामले में काफी सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि व्यक्तियों की घुसपैठ की बजाय यहां पर ड्रोन से तस्करी के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.
Trending Photos
Drone infiltration from Pakistan: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रही घुसपैठ के मामले में श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा का कहना है कि श्री गंगानगर से लगती पाकिस्तान की सीमा से घुसपैठ के मामले में काफी सतर्कता बरती जा रही है. सभी एजेंसियां अपना अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि व्यक्तियों की घुसपैठ की बजाय यहां पर ड्रोन से तस्करी के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.
घुसपैठ की बजाय यहां पर ड्रोन से तस्करी के मामले
तस्करी के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है इनमें वह लोग भी शामिल है जो पाकिस्तान से भेजी जा रही हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए भी आए थे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दो व्यक्तियों की घुसपैठ के मामले सामने आए जिन्हें पकड़ लिया गया. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां समन्वय बनाकर काम करती है ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमा से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं होने पाए.
ड्रग्स की तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बॉर्डर पोस्ट पर जवानों की चौकसी के बाद घुसपैठ तो कम हुई है लेकिन भारत-पाकिस्तान की सीमा पर ड्रग्स की तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे है. हाल के दिनों में सीमा पार पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप पहुंचाई जा रही है. इस दौरान सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन का देखकर बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग कर उसे भागने को मजबूर कर दिया. लेकिन इस पूरी कार्रवाई के दौरान पाक तस्कर भारतीय सीमा में ड्रग्स पहुंचाने में सफल हो गए. सीमा यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाक की तरफ से ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी की गई है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.
पाकिस्तानी ड्रोन आए दिन भारतीय सीमा पर देखे जा रहे
ताजा मामला श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ इलाके में हुआ. अनूपगढ़ की कैलाश पोस्ट पर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर ली. पाकिस्तानी ड्रोन को देखकर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिए. बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद ड्रोन गायब हो गया. बाद में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ के जवानों को वहां एक पैकेट में हेरोइन बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- सनसनीखेज: लेबर कॉलोनी से तीन सगे भाई हुए लापता, सब्जी बेचकर पेट पालता था पिता
बीएसएफ की ओर से बरामद किए इस पैकेट में करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन थी. फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया या फिर क्षतिग्रस्त होकर भारतीय सीमा में गिरा है. इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. ड्रोन की तलाश में भारत-पाक सीमा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारतीय सीमा में ड्रोन की उपस्थिति से बीएसएफ के जवान और अलर्ट मोड पर आ गए हैं.
Reporter-Kuldeep Goyal