अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई पृथ्वी सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंगलवार देर रात्रि अनूपगढ़ बीएसएफ सामने एक दुर्घटना हो गई है.
Trending Photos
Anupgarh: आजकल सड़क हादसों का मुख्य कारण नशा ही बनता जा रहा है. नशे के कारण कई सड़क हादसे होते हैं. जिनमें कुछ व्यक्ति अपनी जान तक खो देते हैं. अनूपगढ़ के बीएसएफ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल जाने से बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया है. पुलिस के अनुसार बाइक चालक ने बहुत अधिक नशा कर रखा था और बाइक चालक की जेब से 70-80 गोलियां नशे की भी मिली हैं.
अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई पृथ्वी सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंगलवार देर रात्रि अनूपगढ़ बीएसएफ सामने एक दुर्घटना हो गई है. मौके पर पहुंच कर देखा तो एक बाइक चालक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा मिला. जिसे अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया. राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया है. एएसआई पृथ्वी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस बाइक पर बाइक चालक सवार था उस बाइक पर प्रेस अध्यक्ष भी लिखा हुआ था. एएसआई पृथ्वी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब बाइक चालक को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया तब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें- यहां के लोगों को मिलेगा आधुनिक उपकरण से लैस आदर्श स्वास्थ्य केंद्र, विधायक कोष से बनेगा
घायल व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर उसकी पहचान रामकुमार पुत्र कृष्ण राम विश्नोई निवासी 8 पीएसडी रावला के रूप में हुई. पुलिस के द्वारा घायल के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई. घायल व्यक्ति रामकुमार ने बहुत अधिक नशा किया हुआ था और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 70-80 गोलियां नशे की भी बरामद हुई है. एएसआई पृथ्वी सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से श्रीगंगानगर भेजा गया है. अभी तक परिजनों के द्वारा किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है.
Reporter-Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें