एक तरफ जहां पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बनाया जा रहा है बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना कर रहीं हैं, वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में रक्षाबंधन से एक दिन पहले, एक बहन ने अपने भाई की हत्या की साचिश रच डाली
Trending Photos
Anupgarh : श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 90 जीबी के गांव 6 एपीएम में रक्षाबंधन से एक दिन पहले एक महिला ने प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों के चलते अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने सगे भाई की हत्या की साजिश रच डाली. आरोपी महिला विवाहित है और एक बच्चे की मां भी है.
अपने भाई की हत्या की साजिश में महिला का भाई तो किसी तरह से बच गया मगर, महिला के प्रेमी और महिला के परिजनों के बीच हुए विवाद में उसके पिता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इस घटना के बाद नया खुलासा हुआ है कि इस महिला का प्रेमी पहले भी दो कत्ल कर चुका है.
पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि मामले में गुरतेज सिंह मामले का मुख्य आरोपी है. 2018 में मुख्य आरोपी गुरतेज सिंह ने घड़साना थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की भी हत्या कर दी थी. दो हत्याओं के मामले में गुरतेज सिंह श्रीगंगानगर जेल में बंद था और मामला अदालत में विचाराधीन है.
20 नवंबर 2021 को गुरतेज सिंह को अदालत से जमानत मिल गई थी. जमानत मिलने के गुरतेज सिंह अपने गांव 4 एमडी में रहने लगा. आरोपी गुरतेज सिंह की पहचान मृतक चेनाराम की बेटी रोशनी से 6 महीने पहले रोशनी के ससुराल में हुई थी. जान पहचान होने के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनों में अवैध संबंध बन गए. जिसकी भनक रोशनी के पति को लग गई थी, इसके चलते हैं रोशनी और रोशनी के पति में मनमुटाव हो गया जिस पर रोशनी नाराज होकर अपने मायके गांव 6 एपीएम आ गई थी.
पीहर में आने के बाद भी रोशनी ने अपने प्रेमी से बात करना बंद नहीं किया. आरोपी महिला रोशनी के मायके में रोशनी और उसके भाई के बीच में प्रेम प्रसंग को लेकर काफी लड़ाई झगड़ा हुआ, जिसके चलते आरोपी रोशनी ने अपने भाई को सबक सिखाने की ठान ली. रोशनी ने अपने प्रेमी गुरतेज सिंह के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या करने की साजिश रच डाली.
कैसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि आरोपी ने बताया कि 9 अगस्त सुबह गुरतेज के पास रोशनी का कॉल आया कि उसका भाई और घरवाले उसके साथ मारपीट कर रहे है. गुरतेज ने ये बात अपने ही गांव में सैलून का कार्य करने वाले दोस्त विशाल को बताई. इसके बाद वो दोनों लोग पतरोड़ा आ गए और पतरोड़ा निवासी दोस्त संदीप के साथ ये बात साझा कर रोशनी के भाई और घरवालों के साथ बदला लेने का प्लान बनाया.
पतरोड़ा में प्लान बनाने के बाद ही इन्होंनें पिस्तौल का इंजताम किया. जिसके बाद सभी ने मिलकर शराब भी पी. रात को वो लगभग साढ़े 11 बजे अपने दोस्तों के साथ अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और गाली गलौच करने लगा और तैश में आकर पिस्तौल से गोली चला दी. मगर आरोपी की चलाई गई गोली आरोपी महिला के भाई को न लग कर उसके पिता को लग गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रिपोर्टर- कुलदीप गोयल
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन से पहले बहन ने भाई को दी अपनी किडनी और बचा ली जान
श्रीगंगानगर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें