सिरोही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहा है मतदान, भयमुक्त मतदान के लिए दो हजार पुलिस बल की तैनाती
Advertisement

सिरोही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहा है मतदान, भयमुक्त मतदान के लिए दो हजार पुलिस बल की तैनाती

Rajasthan chunav: राजस्थान के सिरोही जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है और इसके लिए निर्वाचन आयोग ने जिले में कुल 754 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

सिरोही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहा है मतदान, भयमुक्त मतदान के लिए दो हजार पुलिस बल की तैनाती

Rajasthan vidhan sabha chunav: राजस्थान के सिरोही जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है और इसके लिए निर्वाचन आयोग ने जिले में कुल 754 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जो पिछले विधानसभा चुनावों से 20 मतदान केंद्र ज्यादा हैं. जिले के 754 मतदान केंद्रों पर कुल 8 लाख 16 हजार 253 मतदाता मतदान कर 3 विधायक को चुनने का काम करेंगे. जिले में कुल 4 लाख 25हजार पुरुष मतदाता हैं तो 3 लाख 90 हजार 519 महिला मतदाता और 3 मतदाता ट्रांसजेंडर भी हैं. 

आपको बता दें कि इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आबू पर्वत पर स्थित एक छोटे से गांव शेरगांव में भी मतदान केंद्र बनाया गया हैं और इस मतदान केंद्र पर मात्र 118 मतदाता मतदान करेंगे. शेरगांव स्थित इस मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए मतदान दल को करीब 17 किलोमीटर पैदल चलकर दुर्गम पहाड़ी रास्ते से शेरगांव पहुंचना पड़ेगा. पर कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित ना रहे इसके लिए निर्वाचन आयोग ने इस छोटे से गांव में भी पोलिंग बूथ स्थापित किया हैं. और यह पोलिंग बूथ प्रदेश का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ भी हैं. 

यह भी पढ़े- मतदान करने पहुंचे बाबा बालक नाथ ने मतदाओं को दिया खास संदेश

जिले के मतदाताओं की बात करें तो सिरोही जिले में 16 हजार 930 मतदाता ऐसे हैं जो 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता हैं, वहीं 9 हजार 749 मतदाता दिव्यांग हैं.  इसके अलावा 156 वोटर सर्विस वोटर हैं. जिले की तीनों अलग अलग विधानसभा सीटों की बात करें तो सिरोही विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,04,420 मतदाता हैं, जिसमें से 1,58,107 पुरुष तो 1,46,311 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. वहीं आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,282 मतदाता हैं, जिसमें से 1,17,961 पुरुष, 1,10,320 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. तो रेवदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,83,551 वोटर हैं, जिसमें से 1,49,654 पुरुष, 1,33,888 महिला मतदाता हैं. जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश में नई सरकार चुनने का कार्य करेंगे.

दो हजार पुलिस बल की तैनाती 
 इस बार निर्वाचन आयोग शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर जन जागरूकता अभियान चलाया था, जिले में भयमुक्त मतदान के लिए जिले भर में करीब दो हजार पुलिस बल की तैनाती की गई. ताकि किसी भी प्रकार से मतदान प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किया जा सके. 

Trending news