Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2426781
photoDetails1rajasthan

जयपुर से 4-5 घंटे की दूरी पर ये ठंडी जगह, जीत लेगी आपका दिल

Rajasthan News: राजधानी जयपुर से 4-5 घंटे की दूरी पर एक ऐसी जगह है, जो काफी ठंडी है. यहां आप गर्मी में सर्दी का मजा ले सकते हैं.  

 

लोगों की पहली पसंद

1/5
लोगों की पहली पसंद

राजस्थान की राजधानी जयपुर से 4-5 घंटे की दूरी पर माउंट आबू जगह है. माउंट आबू अरावली के जंगलों से घिरा हुआ है. यहां का मौसम ठंडा रहता है, जो लोगों को काफी पसंद है. 

राजस्थान का कश्मीर

2/5
राजस्थान का कश्मीर

माउंट आबू राजस्थान का कश्मीर कहलाता है, यहां पर एक कृत्रिम झील है. माउंट आबू  अरावली पर्वत माला की सबसे ऊंची चोटी पर 1220 मीटर की ऊंचाई पर है. 

 

सबसे पास रेलवे स्टेशन

3/5
सबसे पास रेलवे स्टेशन

माउंट आबू ट्रेन, बस, फ्लाइट या फिर अपने निजी वाहन से जाया जा सकता है. यहां का सबसे पास रेलवे स्टेशन आबू रोड है. 

घूमने वाली जगह

4/5
 घूमने वाली जगह

माउंट आबू जाकर आप नक्की झील देख सकते हैं. यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप झील के पास घूम भी सकते हैं. साथ ही आप यहां पर दिलवाड़ा जैन मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. 

2 से 3 दिन की ट्रिप

5/5
2 से 3 दिन की ट्रिप

माउंट आबू पर आप सनसेट प्वाइंट का आनंद ले सकते हैं. 2 से 3 दिन में आप पूरा माउंट आबू घूम सकते हैं.