Chaudhary Birju Gopal:सीकर जिले के सौंथलिया निवासी चौधरी बिरजू गोपाल ने यूपीएससी(UPSC) द्वारा जारी परिणाम में ऑल इंडिया 187 वीं रैंक हासिल कर आईएएस(IAS) बने.
Trending Photos
Chaudhary Birju Gopal:सीकर जिले के सौंथलिया निवासी चौधरी बिरजू गोपाल ने यूपीएससी(UPSC) द्वारा जारी परिणाम में ऑल इंडिया 187 वीं रैंक हासिल कर आईएएस(IAS) बने. आईएएस चयनित चौधरी बिरजू गोपाल के बड़े भाई राजेश चौधरी ने बताया कि चौधरी बिरजू गोपाल वर्तमान में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
ऑल इंडिया 187 वीं रैंक
इससे पहले भी एक बार यूपीएससी परीक्षा(UPSC RESUT) में बैठे थे लेकिन मुख्य परीक्षा तक ही पहुंच पाए, इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं हुआ था.चाचा हरफूल चौधरी ने बताया कि चौधरी बिरजू गोपाल के पिता गोपाल चौधरी खेती बाड़ी करते हैं. जिसकी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई इसके बाद कॉलेज शिक्षा श्रीमाधोपुर एमजी कॉलेज में हुई.
#Sikar #सौंथलिया निवासी चौधरी बिरजू गोपाल बने आईएएस@HarishG37295838 #UPSC2024 #UPSC #RajasthanWithZee pic.twitter.com/WBX6nETcls
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 16, 2024
गांव में जश्न का माहौल
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी चौधरी बिरजू गोपाल ने कोटा से की. गांव के युवक द्वारा आईएएस बनने पर सौंथलिया गांव में जश्न का माहौल है.ग्रामीणों ने बताया कि सौंथलिया गांव पर इस बार कुदरत की मेहरबानी है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही सौंथलिया के रहने वाले सुभाष मील खंडेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और अब चौधरी बिरजू गोपाल आईएएस बन गये.