सुबह 5 बजे जैसे ही द्वार खुले, भक्तों की भीड़ बेकाबू हो गयी और ये बड़ा हादसा हो गया.
Trending Photos
Traumatic Accident In Khatushyamji : सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेलें में भगदढ़ मच गयी. सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खुलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मच गयी.
जानकारी के मुताबिक भगदड़ में तीन महिला श्याम भक्तों की मौत हो गयी, अभी एक महिला की शिनाख्त हो सकी है. भगदड़ में तीन और लोग भी घायल हुए हैं.
भगदड़ में घायल दो लोगों को जयपुर रैफर किया गया है. वही मृतकों के शव खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाये गये हैं. सूचना के बाद से थानाधिकारी रिया चौधरी मौके पर हैं और हालात पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं. इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले के जांच के आदेश जारी कर दिये हैं. संभागीय आयुक्त को मामले की जांच सौंपी गयी है.
वहीं हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने के निर्देश दिये गये हैं.
हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया और घायलों के शीघ्रलाभ की कामना की.
सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 8, 2022
सीकर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : कोटा के कैफे में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में 3 दोस्त