Sikar news: जलालसर मे रंगोली बना कर मतदाताओ को किया जागरूक,मतदान करने का किया आग्रह
Advertisement

Sikar news: जलालसर मे रंगोली बना कर मतदाताओ को किया जागरूक,मतदान करने का किया आग्रह

Sikar news: काधिक मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे रविवार को फादर्स डे के अवसर पर आगामी विद्यानसभा चुनाव 2023 के तहत छात्र-छात्राओ द्वारा रंगोली बना कर शपथ लेकर मतदाताओ जागरूक किया गया.

Sikar news: जलालसर मे रंगोली बना कर मतदाताओ को किया जागरूक,मतदान करने का किया आग्रह

Sikar news: जदीकी गांव जलालसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे रविवार को फादर्स डे के अवसर पर आगामी विद्यानसभा चुनाव 2023 के तहत छात्र-छात्राओ द्वारा रंगोली बना कर शपथ लेकर मतदाताओ जागरूक किया गया. सहायक स्वीप प्रभारी धन्नाराम मीणा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम मे मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. 

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिन युवाओ की आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है उनका नाम मतदाता सूची मे जुडवाने के लिए प्रेरित किया  तथा मतदाताओ को लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करने का दायित्व बनाता है. 

इस दौरान स्काउट चीफ मोतीराम महिचा ने वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से नए मतदाताओं का रजिस्ट्रूीकरण करना, मतदाताओं के मोबाईन नम्बर जोडने व मतदाताओं के आधार कार्ड लिंक करने की प्रकिया व फार्म न.6 में नए नाम जुडवाने, फार्म न.7 में नाम हटाने व फार्म न.8 में मतदाता सूची मे संशोधन करने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर बाबूलाल बारोटिया, सरवर अली,रामकरण डारा, युधिष्ठिर,सुरेन्द ढाका सहित अनेक ग्रामीण भी उपस्थित रहे.
 
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime : कैमरे में कैद हुआ कच्छा गैंग, देखिए चोरी की Live तस्वीरें

Trending news