अजीतगढ़ पहुंची शिक्षा बचाओ जागृति अभियान यात्रा, 25 नवंबर को बीकानेर में हल्ला बोल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1440758

अजीतगढ़ पहुंची शिक्षा बचाओ जागृति अभियान यात्रा, 25 नवंबर को बीकानेर में हल्ला बोल

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा गंगानगर जिले से शुरू हुई शिक्षा बचाओ जागृति अभियान यात्रा अजीतगढ़ पहुंच चुकी है. यहां आगमन पर शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा अजीतगढ़ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने अजीतगढ़ पुलिस थाने के सामने स्वागत किया एवं रैली निकाली.

अजीतगढ़ पहुंची शिक्षा बचाओ जागृति अभियान यात्रा, 25 नवंबर को बीकानेर में हल्ला बोल

Shrimadhopur, Sikar News: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा गंगानगर जिले से शुरू हुई शिक्षा बचाओ जागृति अभियान यात्रा अजीतगढ़ पहुंच चुकी है. यहां आगमन पर शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा अजीतगढ़ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने अजीतगढ़ पुलिस थाने के सामने स्वागत किया एवं रैली निकाली.

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा अजीतगढ़ के अध्यक्ष फुलाराम यादव एवं प्रांतीय सदस्य रामचंद्र जाट ने बताया कि 8 नवंबर से गंगानगर और डूंगरपुर जिले से शिक्षा बचाओ जागृति अभियान यात्रा रवाना हुई थी, जो अजीतगढ़ पहुंचने पर पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने अजीतगढ़ पुलिस थाने के सामने यात्रा का स्वागत किया. उसके बाद बाइक रैली के साथ अजीतगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची, जहां राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा ने यात्रा में आए पदाधिकारियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया. 

यह भी पढे़ं- वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण

इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर से यह जत्था गंगानगर एवं डूंगरपुर से एक साथ रवाना हुआ, जो 20 नवंबर तक प्रदेश का दौरा पूरा कर लेगा. उसके बाद 25 नवंबर को बीकानेर में शैक्षणिक सम्मेलन होगा, जिसमें गैर शैक्षणिक कार्यों का बड़ा बहिष्कार की घोषणा की जाएगी. 

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में शिक्षा के प्रचार और निरक्षरता के कलंक को मिटाने में सार्वजनिक शिक्षा की महती भूमिका रही है लेकिन आज सार्वजनिक शिक्षा पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. शिक्षा को निजी क्षेत्र में दिया जा रहा है, जिस कारण करोड़ों बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित होंगे. सरकार स्थाई नौकरियां समाप्त कर रही है. 

साथ ही डीए एसीपी वार्षिक वेतन वृद्धि पदोन्नति पेंशन एवं अन्य सुविधाओं पर कैंची चलाने का कार्य हो रहा है, जिस कारण शिक्षा का अगर निजीकरण हो गया तो शिक्षा बाजार की वस्तु बन जाएगी इसलिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत यह अभियान चला रहा है एवं हम सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए लामबंद करेंगे ताकि शिक्षा का निजीकरण नहीं हो सके इसलिए हमें सभी को एकजुट होना है.

यह भी पढे़ं- भाई नहीं कर पाया दुष्कर्म तो घोंट डाला बहन का गला, बोला- किसी को बताना नहीं था

इसके बाद यात्रा श्रीमाधोपुर के लिए रवाना हो गई. इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, महामंत्री उपेंद्र शर्मा, सह संयोजक संघर्ष समिति पोखर मल, सीटू यूनियन के जिला सदस्य ओम प्रकाश यादव ,माकपा नेता विजेंद्र सिंह, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा अजीतगढ़ के अध्यक्ष फुला राम यादव, मंत्री जमील खा, पुष्पा यादव, प्रांतीय सदस्य रामचंद्र जाट, जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह, राजेंद्र यादव, शंकर सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष विनोद पूनिया, मंत्री नागर मल गढ़वाल समेत कई शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित थे.

किसान नेता कामरेड ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में किसानों मजदूरों ने किया यात्रा का स्वागत
सीटू यूनियन के जिला सदस्य एवं किसान नेता कामरेड ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षा बचाओ जागृति अभियान यात्रा का अजीतगढ़ में प्रवेश होते ही किसान मजदूरों एवं आम लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया एवं आश्वासन दिया कि इस बारे में किसान मजदूर कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे.

Trending news