Sikar News: लक्ष्मणगढ़ सालासर तिराहे पर निजी बस हादसे के बाद रोडवेज बसों का शुरू हुआ संचालन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2498155

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ सालासर तिराहे पर निजी बस हादसे के बाद रोडवेज बसों का शुरू हुआ संचालन

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ के सालासर तिराहे पर मंगलवार को निजी बस हादसे के बाद जाजोद गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर निजी बसों के संचालन का विरोध किया और रोडवेज बसों के संचालन की मांग की थी. आज से सीकर से सालासर वाया लक्ष्मणगढ़ होकर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. 

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ सालासर तिराहे पर निजी बस हादसे के बाद रोडवेज बसों का शुरू हुआ संचालन
Sikar News: लक्ष्मणगढ़ के सालासर तिराहे पर मंगलवार को निजी बस हादसे के बाद जाजोद गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर निजी बसों के संचालन का विरोध किया और रोडवेज बसों के संचालन की मांग की थी. आज से सीकर से सालासर वाया लक्ष्मणगढ़ होकर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. आज सुबह सीकर आगार की रोडवेज बस सीकर से रवाना होकर लक्ष्मणगढ़, सनवाली भूमि व राजनांदगांव पहुंची. 
 
 
जहां निजी हादसे के बाद धरना दे रहे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जाजोद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि महावीर रणवां के नेतृत्व में रोडवेज बस चालक व परिचालक का भव्य स्वागत किया. महावीर रणवा ने बताया कि ग्रामीणों की पांच सूत्री मांग है. हालांकि प्रशासन द्वारा लक्ष्मणगढ़ सालासर मार्ग पर आज से रोडवेज बस का संचालन शुरू किया है लेकिन ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक जाजोद बस स्टैंड पर ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा.
 
 

Trending news