सीकर न्यूज: ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2023 के प्रतिभागियों का सम्मान किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि युवा व इंसान में इच्छा शक्ति हो तो वह कुछ भी कर सकता है.
Trending Photos
Lachmangarh,Sikar: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सोमवार दोपहर को एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये. जहां उपखंड क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. उपखंड के बासनी गांव की नीजि शिक्षण संस्थान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2023 के कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा बतौर अतिथि के रुप में शिरकत की.
कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, लक्ष्मणगढ़ पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, पालिका उपाध्यक्ष बनवारीलाल पाण्डेय बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे. एक दिवसीय आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में कुल 156 प्रतिभागी युवाओं ने भाग लिया. जिसमें 66 प्रतिभागी युवा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है.जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया.
इच्छा शक्ति से कुछ भी करना संभव- डोटासरा
इस मौके पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि क्रिकेट स्टार कपिल देव, गावस्कर, तेंदुलकर फिल्मी स्टार अमिताभ बच्चन सहित सभी में टैलेंट है और युवा व इंसान में इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी कर सकता.
साथ ही डोटासरा ने कहा कि मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज पूरे हिंदुस्तान में चर्चा है कि गोविंद सिंह डोटासरा अपनी बात को ठोक कर बोलता है. इसके पश्चात शाम को पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ के राजकीय जिला अस्पताल में डीबी जांच मशीन का शुभारंभ किया और जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रामेश्वर थालौड़ के सेवानिवृत्त समारोह में शिरकत की.
इस जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्मल चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शीशराम चौधरी,जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ अटल भास्कर सहित सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद था. इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने सेवानिवृत्त रामेश्वर थालौड़ का माला शॉल और साफा पहनाकर सम्मान किया. इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिका उपाध्यक्ष बनवारीलाल पाण्डेय, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष साकिर सोलंकी, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र ख्यालिया, संजीव भानुका, मनोज सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, IAS-IPS-RAS के बाद 53 RPS का भी हुआ तबादला
ये भी पढ़ें- 9 अगस्त को राहुल गांधी की बांसवाड़ा मानगढ़ धाम में होगी सभा, डोटासरा बोले- कांग्रेस की सरकार बनना तय