नीमकाथाना: चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बरामद किए गहने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1577705

नीमकाथाना: चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बरामद किए गहने

Neemkathana, Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में चोरी के मामले में पुलिस ने उदयपुरवाटी निवासी सरवर अली को  गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय को पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. 

नीमकाथाना: चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बरामद किए गहने

Neemkathana, Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता के घर हुई नकबजनी के मामले में चोरी का माल खरीदने वाले उदयपुरवाटी निवासी सरवर अली को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद किया. इसके साथ ही पूर्व में गिरफ्तार किया गया आरोपी शंकर उर्फ शंकरिया उर्फ कजोड़ से वारदात में काम में ली गई वरना गाड़ी और चांदी के सिक्के बरामद किए.  

कोतवाली थाना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि परिवादी जगदीश प्रसाद पुत्र कुल्डाराम जाति जाट उम्र 63 साल निवासी अभय कॉलोनी छावनी नीमकाथाना हाल अधिवक्ता न्यायालय नीमकाथाना ने उपस्थित थाना होकर मामला दर्ज करवाया कि दिनांक 27.11.2022 को मैं मेरी पत्नी और बच्चों सहित मेरी रिश्तेदारी में विवाह के प्रोग्राम में गया हुआ था. 

दिनांक 28 -11- 2022 को वापस घर आकर देखा तो मेरे मकान के ताले तोड़कर जेवरात और अन्य सामान अज्ञात आरोपीगण द्वारा चोरी कर ले गए, जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुहारवास निवासी धुडाराम उर्फ हाण्डा साला वाली निवासी राजेन्द्र उर्फ सुभाष उर्फ कान्चया उर्फ चांदपोल उर्फ मनोहरिया एवं जयपुर निवासी राजेश उर्फ राजु उर्फ मोठा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. 

थाना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार शुदा आरोपी शंकर उर्फ शंकरिया उर्फ कजोड बावरिया से घटना में प्रयुक्त वरना कार चोरी किए गए चांदी के सिक्के, प्रार्थी के जरूरी दस्तावेज, बैग य घटना में प्रयुक्त औजार गुल्लेल, आरी, सरिया आदि बरामद किये गये आरोपी सरवर अली पुत्र अली मोहम्मद जाति लुहार मुसलमान उम्र 54 साल निवासी वार्ड नम्बर 30 उदयपुरवाटी जिला झुंझुनु से प्रकरण में खरीदा हुआ चोरी का माल सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए. इनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय को पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. 

यह भी पढ़ेंः स्टेज पर दुल्हन के सामने दूल्हा दूसरी लड़की को करने लगा Kiss, देखें वायरल वीडियो

Trending news