Sikar: उपखंड अधिकारी ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण किया, सभी डॉक्टर मिले नदारद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1343536

Sikar: उपखंड अधिकारी ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण किया, सभी डॉक्टर मिले नदारद

सीकर के लक्ष्मणगढ़ के उप जिला चिकित्सालय में लचर व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा के निरीक्षण के दौरान उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी सहित सभी डॉक्टर नदारद मिले. 

निरीक्षण करते उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा

Sikar: सीकर के लक्ष्मणगढ़ के उप जिला चिकित्सालय में लचर व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ने चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व जांच योजना का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी सहित सभी डॉक्टर नदारद मिले. इस दौरान उपखंड अधिकारी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व उनके परिवारजनों से भी मिले.

5 लाख गुर्जर पहुंच रहे हैं अजमेर, किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का पुष्कर में होगा विसर्जन

उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सभी डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उप जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी योजना व मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का भी निरीक्षण किया गया और अव्यवस्थाओं की शिकायत की भी जांच की गई. इस दौरान उप जिला चिकित्सालय में समय पर नहीं आने वाले चिकित्सकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसे लेकर उप जिला चिकित्सालय प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

सीकर की खबरों के लिए क्लिक करें

राजस्थान में शराबी बने सिरदर्द, एक ने पुलिस को बनाया पागल, तो दूसरा बना चाकूबाज

झुंझुनूं में हुंडई कार शोरूम में लगी आग, लाखों की कारें स्वाहा

यह भी पढ़ें- जयपुर में लंपी स्किन संक्रमित गायों के लिए मोर्चरी बन रहा पुरानी गोशाला का क्वारेंटाइन सेंटर

Trending news