Siakr news: नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति का मशाल जुलूस, 25 अगस्त को करेंगे जयपुर में बड़ा प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1825055

Siakr news: नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति का मशाल जुलूस, 25 अगस्त को करेंगे जयपुर में बड़ा प्रदर्शन

Siakr news: सीकर राजस्थान नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति ने मसाल जुलूस निकाला वेतन विसंगति की मांग को लेकर कई महीनो से नर्सिंग कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. मांगों को लेकर आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला.   

 

Siakr news: नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति का मशाल जुलूस, 25 अगस्त को करेंगे जयपुर में बड़ा प्रदर्शन

Siakr news: सीकर राजस्थान नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति ने मसाल जुलूस निकाला वेतन विसंगति की मांग को लेकर कई महीनो से नर्सिंग कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं पिछले 25 दिन से भी ज्यादा समय से राजकीय श्री कल्याण अस्पताल में धरने पर बैठे हैं और 24 अगस्त तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रखा है कर्मचारियों की मांग है कि कि जो वेतन विसंगति है उसको दूर किया जाए केंद्र के समान वेतन भत्ते दिया जाए और वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हैं और इन्हीं मांगों को लेकर आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कल्याण अस्पताल से मशाल जुलूस निकाला 

मशाल जुलूस कल्याण अस्पताल से शुरू होकर तापड़िया बगीची स्टेशन रोड लोहारू बस स्टैंड होता हुआ कल्याण सर्किल पहुंचा मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग कर्मचारी रैली के रूप में हाथों में मसाल लिए हुए चल रहे थे और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी जब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा और 24 अगस्त तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार रहेगा और 25 अगस्त को जयपुर में विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा नर्सिंग कर्मी सुखबीर गोरा ने बताया कि पदनाम परिवर्तन, वेतन भत्तों में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीकर के एस के अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों का पिछले करीब 25 दिनों से धरना जारी है. बावजूद इसके सरकार कोई भी सुध नहीं ले रही है. 

ऐसे में आंदोलन को तेज करते हुए आज यह कैंडल मार्च और मसाल जुलूस निकाला गया है. हम नहीं चाहते कि हमारी गैरमौजूदगी में मरीजों को कोई परेशानी हो लेकिन सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए हम 16 से 24 अगस्त तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार भी करेंगे. उसके बाद 25 तारीख को राजधानी जयपुर में नर्सिंग कर्मियों का रेली निकाल कर प्रदर्शन करेंगे जिसमें प्रदेश के कई जिलों से हजारों नर्सिंग कर्मी शामिल होंगे. यदि इसके बाद भी सरकार हमारी सुध नहीं लेती है तो मजबूरन हमें आंदोलन तेज करते हुए अनशन या फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़े-   निलंबित मेयर मुनेश पर सरकार ने कसा शिकंजा,तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण

Trending news