Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2385471
photoDetails1rajasthan

खाटू श्याम जी को चढ़ाएं ये भेंट, चंद दिनों में भर जाएगी सूनी गोद!

Khatu Shyam Ji: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर मान्यता है कि अगर ये बाबा को चढ़ाई जाएं, तो चंद दिनों में सुनी गोद भर जाती है. 

खाटू श्याम मंदिर

1/5
खाटू श्याम मंदिर

खाटू श्याम बाबा का दरबार राजस्थान के सीकर में लगता है. यहां रोजाना लाखों भक्त आते हैं. कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के दरबार पहुंचते हैं. 

नारियल

2/5
नारियल

इसके साथ ही लोग नारियल बांधकर अपने परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना करते हैं. 

इत्र से स्नान

3/5
इत्र से स्नान

खाटू श्याम बाबा को सबसे पहले इत्र से स्नान करवाया जाता है. इसके बाद बाबा को गुलाब, चंपा, चमेली के फूलों के सजाया जाता है. 

गोद भरने की मन्नत

4/5
गोद भरने की मन्नत

खाटू श्याम बाबा के दरबार में कई लोग आते हैं. इसके साथ ही कई लोग ऐसे आते हैं, जिनकी गोद सूनी होती है. इसी के चलते वे बाबा को बांसुरी, खिलौने और मोरछड़ी चढ़ाते हैं और बाबा से गोद भरने की मनौति मांगते हैं.  

 

एक श्याम कई नाम

5/5
एक श्याम कई नाम

खाटूश्याम बाबा को कई नामों से पुकारा जता है जैसे खाटूवाले श्याम, जय श्री श्याम, शीश के दानी, कलियुग देव, खाटूनरेश, खाटूवाले नाथ की, मोर्वीनन्दन, मोर्वये, लीले के अश्वार, लखदातार, हारे के सहारे, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा.  

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.