फतेहपुर: श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, ये लोग रहें मौजूद...
Advertisement

फतेहपुर: श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, ये लोग रहें मौजूद...

 सीकर के फतेहपुर में स्काउट गाइड भवन सभागार में ब्लॉक स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में श्रेष्ठ शिक्षकों को प्रशस्त्रि पत्र, मोमेन्टो, साफा पहनाकर, तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. 

शिक्षक सम्मान समारोह

Sikar: जिले के फतेहपुर में स्काउट गाइड भवन सभागार में ब्लॉक स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विधायक हाकम अली खां के मुख्य आतिथ्य में और  सेवानिवृत प्रधानाचार्य परसराम की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर ब्लॉक स्तर पर दो शिक्षकों ब्लॉक स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक प्रबोधक राबाउप्रावि तिहावली के फारूक अली व व्याख्याता राउमावि नबीपुरा के डॉ. कपिल को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंः शाम के वक्त ना लगाएं सिंदूर, पति से अलग होने की आ सकती है नौबत

अयोजित सम्मान समारोह में श्रेष्ठ शिक्षकों को प्रशस्त्रि पत्र, मोमेन्टो, साफा पहनाकर, तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बजरंगलाल स्वामी ने शिक्षकों को गुरूओं की महता के बारे में बताया. इस अवसर पर एसीबीईओ बनवारी लाल नेहरा ने राज्य सरकार की नवीन शिक्षक पुरस्कार योजना के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ सिंह नेहरा ने शिक्षकों की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये.

इस दौरान कार्यक्रम में रामबचन मील, भंवरलाल पूनिया, श्यामसुन्दर जोशी, मोतीराम महिचा, हरीसिंह चौधरी, किशोर कृष्णा, वेदप्रकाश सोनी, सकुरन भारतीया, धन्नाराम मीणा, ईश्वर सिंह नेहरा, दिनेश नेहरा, सुभाष नेहरा , महेश ढाका, नेमीचन्द डोटासरा और डॉ. शिल्पी सिंह सहित कई शिक्षक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें. समारोह का संचालन शिवलाल बलारां व धनराज महर्षि ने किया.

सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर

IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार

 

Trending news