नीम का थाना: नवरात्रि की धूम, रामलीला-दांडिया और गरबा देखने उमड़ रहा सैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1378566

नीम का थाना: नवरात्रि की धूम, रामलीला-दांडिया और गरबा देखने उमड़ रहा सैलाब

जिले के नीम का थाना में 2 साल से कोरोना के चलते रामलीला एवं दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम नहीं हो पाए थे, लेकिन इस बार कार्यक्रमों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नीम का थाना शहर व छावनी में अलग-अलग दो जगह पर रामलीला व दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

नीम का थाना: नवरात्रि की धूम, रामलीला-दांडिया और गरबा देखने उमड़ रहा सैलाब

सीकर: जिले के नीम का थाना में 2 साल से कोरोना के चलते रामलीला एवं दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम नहीं हो पाए थे, लेकिन इस बार कार्यक्रमों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नीम का थाना शहर व छावनी में अलग-अलग दो जगह पर रामलीला व दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शहर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला को लेकर रविवार की रात को विभीषण शरणागति अंगद रावण संवाद लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध के साथ-साथ लक्ष्मण शक्ति की रामलीला दिखाई गई.

इस रामलीला में रावण अशोक कश्मीरी बने हैं. राम मुकेश सेन लक्ष्मण- भीष्म नारायण शर्मा, हनुमान जीतू चेतानी, विभीषण, रमेश डावर मेघनाथ नरेश शर्मा बालाजी का अभिनय कर रहे हैं. वहीं,  दूसरी ओर छावनी स्थित रामलीला में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मेघनाथ के द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति प्रहार कर लक्ष्मण मूर्छित हो गए.

हनुमान के द्वारा संजीवनी बूटी लाना कालनेमि राक्षस के द्वारा के हनुमान जी का रास्ता रोकना कालनेमि का जादू टोना एवं भूत नृत्य देखने लायक दृश्य रहा. हनुमान जी के द्वारा कालनेमि का वध संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राण बचाना शानदार लीला का प्रदर्शन हुआ.

कलाकारों की हो रही प्रशंसा

छावनी में रावण का सोनू भारद्वाज रोल निभा रहे हैं. वहीं, मेघनाथ का सुरेंद्र ढिलान, राम का रवि टेलर, लक्ष्मण का नितिन भारद्वाज, हनुमान जी का पीयूष शर्मा सुषेण वैद्य का बाबूलाल भारद्वाज, कालनेमि का राजू लोहिया और हास्य कलाकार कमल सैनी व मुकेश शर्मा द्वारा शानदार किरदार निभाया जिनकी दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की. दूसरी ओर शहर के जोशी कॉलोनी स्थित दुर्गा महोत्सव छावनी स्थित दुर्गा महोत्सव में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

Trending news