लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म नीति के विरोध में जलाया पुतला
Advertisement

लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म नीति के विरोध में जलाया पुतला

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस कमेटी ने आज केन्द्र सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म नीति का विरोध प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मणगढ़ के एसबीआई बैंक के सामने पुतला दहन किया.

 

लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म नीति के विरोध में जलाया पुतला

Sikar, Laxmangarh: लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस कमेटी ने आज केन्द्र सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म नीति का विरोध प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मणगढ़ के एसबीआई बैंक के सामने पुतला दहन किया. लक्ष्मणगढ़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर बाद लक्ष्मणगढ़ के चौपड़ बाजार स्थित एसबीआई बैंक के सामने केंद्र सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म नीति का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया. 

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिहाग ने बताया कि हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की केंद्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति की पोल खोल दी है जिसमें गहरे आर्थिक संकट के समय मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रहे हैं.

देश की विदेश नीति को झुका रहे और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रहे हैं इस खुलासे ने गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत को खतरे में डाल दिया है. सिहाग ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विरोध प्रदर्शन किया गया. ओर आगे भी जारी रहेगा.

 इस दौरान लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, पीसीसी सदस्य दिनेश कस्वां, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिहाग, मोहम्मद इदरीश पठान, गोपीराम जांगिड़, मुकेश कुमार वर्मा, सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़, सुरेंद्र पाल रुहेला, कमलेश खीचड़, पवन कुमार प्रजापत, चांद बाबू खां, महामंत्री जाफर का खत्री, संजीव कुमार भानुका, शाहिद हुसैन बिसायती, शकील बिसायती, लालचंद झांझोटिया शुभकरण बिबाल, रामअवतार पवार, मनोज सैनी, कुलदीप ढाका, अब्दुल कलाम खिलजी, भागीरथ मल ढाका, मुकेश कुमार मानासी, सुभाष पूनिया विजयपाल मील, महेश ढेवा, जिला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका, प्रदीप शर्मा, सज्जन हापास, राजेंद्र गढ़वाल, बिड़दीचंद जांगिड़, दीपक पांडे, आमीन राजास, फिरोज बिसायती मदन बिड़ौदी, रामवतार रायल व हरदयाल सिंह निठारवाल सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Trending news