खाटूश्यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद, मंदिर कमेटी ने लिया फैसला, भक्त नहीं कर पायेंगे दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1440654

खाटूश्यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद, मंदिर कमेटी ने लिया फैसला, भक्त नहीं कर पायेंगे दर्शन

Khatushyamji, Dataramgarh, Sikar News: सीकर के दातारामगढ़ में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर को अगले आदेश तक  व्यवस्थाओं का विस्तार करने के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. 

खाटूश्यामजी मंदिर को आगामी आदेश तक बंद

Khatushyamji, Dataramgarh, Sikar News: सीकर के दातारामगढ़ में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर को आगामी आदेश तक अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार खाटूश्यामजी में लगातार बढ़ती जा रही भीड़ को देखते हुए दर्शनार्थियों की व्यवस्था के लिए मंदिर को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा. बीती रात से मन्दिर को दर्शनार्थ बंद कर दिया गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर में दिन प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिनकी व्यवस्था के लिए मंदिर के विस्तार कार्य के लिए आज सीकर जिला प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने आगामी आदेशों तक मंदिर को पूर्णतया बंद करने का फैसला लिया है. जिससे कि आने वाले फाल्गुनी मेले में यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो विस्तार कार्य के लिए मंदिर में दर्शन पूर्णतया बंद रहेंगे. ऐसे में अगले आदेश होने के बाद ही भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे.

बता दें 10 नवंबर को खाटूश्याम मंदिर और कस्बे में व्यवस्थाओं का विस्तार करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मंदिर कमेटी और अधिकारियों की बैठक ली थी. इसमें कई निर्णय हुए, ऐसे में अब मंदिर और कस्बे में व्यवस्था बदलने के लिए काम शुरू किया जाएगा. बता दें खाटूश्याम मंदिर में आठ अगस्त को सुबह भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी, जिसके बाद मंदिर कमेटी और प्रशासन ने दर्शन व्यवस्थाओं में चेंज करने का निर्णय लिया है. मंदिर में आम दिनों में भी करीब 20,000 श्रद्धालु दर्शन करते हैं. देवउठनी एकादशी के मौके पर खाटूश्याम बाबा का जन्मदिन होता है, ऐसे उस दौरान करीब 10 लाख लोगों ने दर्शन किए थे.

मंदिर व्यवस्था में होंगे ये बदलाव

मुख्य मंदिर में भक्तों के प्रवेश और निकासी व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा.

75 फीट मेला ग्राउंड में श्रद्धालुओं की लाइन बढ़ाई जाएगी.

लखदातार मैदान में सीसी कवर्ड, टीन शेड और स्थायी जिगजैग बनाया जाएगा.

75 फीट मेला ग्राउंड के बचे हुए हिस्से को शेड से कवर किया जाएगा.

लखदातार मैदान के बाहर एग्जिट गेट पर बड़ा गेट लगाया जाएगा.

लखदातार मैदान के एंट्री गेट और एग्जिट गेट पर निशान रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

फतेहाबाद धर्मशाला के सामने रास्ते पर कमेटी सीसी सड़क बनवाएगी.

कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, टॉयलेट और आवास शुरू होंगे.

खबरें और भी हैं...

Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण

CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात

ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल

Trending news