Khatushyam: खाटूश्याम का वार्षिक मेला परवान पर, 40 लाख श्याम भक्तों की पहुंचने की उम्मीद, 4 हजार पुलिस कर्मी तैनात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1583847

Khatushyam: खाटूश्याम का वार्षिक मेला परवान पर, 40 लाख श्याम भक्तों की पहुंचने की उम्मीद, 4 हजार पुलिस कर्मी तैनात

Khatushyam: खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लक्की मेले का आज दूसरा दिन भी कॉफी कास रहा. आपको बता दें कि इस मेले में 40 लाख श्याम भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

 

Khatushyam: खाटूश्याम का वार्षिक मेला परवान पर, 40 लाख श्याम भक्तों की पहुंचने की उम्मीद, 4 हजार पुलिस कर्मी तैनात

Khatushyam: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लक्की मेला का आज दूसरा दिन है. मेले में आज दूसरे दिन भक्तों का आने का सिलसिला बढ़ने लगा है. खाटू धाम बाबा श्याम के रंग में सराबोर हैं. जिधर देखो बाबा श्याम के भक्त हाथो में निशान लेकर बाबा श्याम के दरबार पहुंच रहे हैं. हर रोज बाबा का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है. मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.

 खाटू धाम में आस्था और श्रद्धा का ज्वार उमड़ा हुआ है. खाटू नगरी श्याम के रंग में रमी हुई है हाथो में ध्वज लिए भक्त हरे के सहारे श्याम हमारे बोलो शीश के दानी की जय बोलो लाख दाता र के जयघोष करते हुए खाटू नगरी पहुंच बाबा श्याम से मनोटिया मांग रहे हैं. इस बार मेले में विशेष व्यवस्था से श्याम भक्त खासे प्रसन्न हैं.

वायो वहीं, इस बार बाबा श्याम के फागुनी मेले में सुरक्षा में 4 हजार पुलिस कर्मी तैनात किए हैं. श्याम मंदिर कमेटी को और से श्याम भक्तों के लिए पीने के पानी सहित अन्य सुविधाएं की गई है. इस बार 2 मिनट में बाबा श्याम के दर्शन हो रहे हैं. करीबन 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान से एडिटर श्री मनोज माथुर ने बातचीत की और जाना किस तरह की व्यवेथा इस बार की गई है.

वायो अगले आने वाले आठ दिनों तक लाखो भक्त आएंगे और श्याम बाबा के दर्शन करेंगे. करीबन 40 लाख श्याम भक्त श्याम बाबा के दर्शन करेंगे. फिल्हाल भक्तों के आने का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ें- कोटा: खैराबाद में 6 मकानों में हुई चोरी, आखिर क्यों हर बार टूट रहे यहां घरों के ताले?

 

Trending news