Khandela: भामाशाह सूरज सिंह धायल को मिला शिक्षा भूषण सम्मान, बटी मिठाइयां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394991

Khandela: भामाशाह सूरज सिंह धायल को मिला शिक्षा भूषण सम्मान, बटी मिठाइयां

 जयपुर के दीप स्मृति ऑडिटोरियम टैगोर इंटरनेशनल कैंपस मानसरोवर में आयोजित हुए 26 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में कोटड़ी धायलान निवासी 90 वर्षीय सूरज सिंह धायल को शिक्षा भूषण सम्मान से नवाजा गया. 

Khandela: भामाशाह सूरज सिंह धायल को मिला शिक्षा भूषण सम्मान,  बटी मिठाइयां

Khandela: जयपुर के दीप स्मृति ऑडिटोरियम टैगोर इंटरनेशनल कैंपस मानसरोवर में आयोजित हुए 26 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में कोटड़ी धायलान निवासी 90 वर्षीय सूरज सिंह धायल को शिक्षा भूषण सम्मान से नवाजा गया. समारोह के दौरान राज्य सरकार के काबिना मंत्री डॉ बीडी कल्ला, डॉ सुभाष गर्ग के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उदारता पूर्वक दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक धायल ने बताया कि दादा सूरज सिंह धायल को समाज सेवा, उन्नत कृषि, कृषि विपणन और पंचायतीराज संस्थाओं के क्षेत्र में लगभग आधी शताब्दी का अनुभव है. कई वर्षों तक सरपंच पद पर रहने के साथ ही श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के प्रथम उप प्रधान बने और जिला परिषद सदस्य भी रहे.

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण पत्र भेजने पर 90 वर्षीय सूरज सिंह धायल अस्वस्थ होने के बावजूद भी पौत्र अशोक धायल और दोहिते अनिल बिजारणियां के साथ व्हील चेयर पर जाकर कार्यक्रम में शिरकत की. भामाशाह सूरज सिंह धायल अपने स्वर्गीय पुत्र विजय पाल सिंह धायल की स्मृति में स्वर्गीय विजयपाल सिंह धायल स्मृति संस्थान भी बना रखा है जो सरकारी सेवाओं में चयनित होने वाले क्षेत्र के युवक-युवतियों सहित सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी का सम्मान करता है. कोरोना काल के दौरान भी संस्था के जरीए कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया था.

भामाशाह सूरज सिंह धायल ने शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान देते हुए ग्राम पंचायत कोटड़ी धायलान में क्रमोन्नत हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के निर्माण के लिए 4 बीघा जमीन दान दी है. इनकी पुत्रवधू श्रवणी देवी खंडेला पंचायत समिति में सदस्य हैं. सम्मान समारोह के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल, समसा के निदेशक डॉ मोहन लाल यादव, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर: प्रभारी सचिव ने की जरूरी सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

                SMS में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल से इमरजेंसी भी बंद, डॉक्टर्स की भारी जरुरत अब प्रशासन के डंडे का इंतजार

Trending news