टोल पर पैसे को लेकर विवाद, कर्मचारियों ने गाड़ी चालक को पीटा, अस्पताल में इलाज जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383333

टोल पर पैसे को लेकर विवाद, कर्मचारियों ने गाड़ी चालक को पीटा, अस्पताल में इलाज जारी

 दूजोद टोल नाके पर टोल के रुपए ज्यादा न देने पर टोल कर्मचारियों ने गाड़ी सवार युवक के साथ मारपीट कर ली. मारपीट में युवक को जगह जगह फ्रैक्चर हुए हैं. जिसका सीकर के एस के हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

टोल पर पैसे को लेकर विवाद, कर्मचारियों ने गाड़ी चालक को पीटा, अस्पताल में इलाज जारी

सीकर: दूजोद टोल नाके पर टोल के रुपए ज्यादा न देने पर टोल कर्मचारियों ने गाड़ी सवार युवक के साथ मारपीट कर ली. मारपीट में युवक को जगह जगह फ्रैक्चर हुए हैं. जिसका सीकर के एस के हॉस्पिटल में इलाज जारी है. सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

हुडील निवासी मुकेश ने बताया कि बीती रात वह टोल नाके से गुजर रहा था. इसी दौरान उसने टोल वालों से कहा कि फास्टैग से रुपए कर लो. लेकिन टोल नाके पर फास्टट्रैग की सुविधा नहीं थी. ऐसे में टोल कर्मचारियों ने मुझसे ₹50 मांगे जबकि टोल 35 रुपए ही होता है. इसके बाद टोल कर्मचारियों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी. मुकेश ने बताया कि टोल कर्मचारियों में से वह भूपेंद्र और नरेंद्र को जानता है.

टोल कर्मचारियों पर नशे में होने का आरोप
वहीं, घायल मुकेश के परिचित सुभाष ने बताया कि टोल नाके पर आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. टोल कर्मचारी रात होते ही शराब के नशे में चूर हो जाते हैं. जो गाड़ी मालिकों से ज्यादा रुपए वसूलते हैं और पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.
 

Trending news