Dantaramgarh: 66वीं जिला स्तर हैंडबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम का किया गया सम्मान
Advertisement

Dantaramgarh: 66वीं जिला स्तर हैंडबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम का किया गया सम्मान

विजेता टीम के कोच शारीरिक शिक्षक श्रीराम राबिया के नेतृत्व में टीम ने विजेता रहते अलग अलग वर्ग में 9 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर सम्मान किया गया.

Dantaramgarh: 66वीं जिला स्तर हैंडबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम का किया गया सम्मान

Dantaramgarh: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 14 वर्षीय छात्र वर्ग की टीम ने 66वीं जिलास्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधालय परिवार ने खिलाड़ियों का सम्मान किया. विजेता टीम के शारीरिक शिक्षक और खिलाड़ियों का विद्यालय स्तर पर स्वागत किया गया.

विजेता टीम के कोच शारीरिक शिक्षक श्रीराम राबिया के नेतृत्व में टीम ने विजेता रहते अलग अलग वर्ग में 9 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर सम्मान किया गया.

विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका मेहता ने खिलाड़ियों उत्साह वर्धन करते बताया कि 14 वर्ष छात्र वर्ग टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेरठी में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय हैण्डबाल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और कस्बे का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही 14 वर्ष वर्ग मे कान्हा हरिजन ने श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया.

कान्हा हरिजन, विनोद बंजारा तथा आकाश बंजारा का राज्यस्तर पर चयन हुआ. 19 वर्ष के छात्र वर्ग में विजय शर्मा,मनीष तंवर तथा छात्रा वर्ग में आरती डेनवाल ,17 वर्ष के छात्र वर्ग में जितेन्द्र गुर्जर, ओंकार कुमानत तथा छात्रा वर्ग में कृतिका शर्मा का चयन राज्य स्तर पर हुआ. 19 वर्ष छात्रा वर्ग में विद्यालय की छात्रा आरती ढेनवाल ने राज्य स्तर पर सीकर का प्रतिनिधित्व करके श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया.

विद्यालय में सम्मान कार्यक्रम के बाद विद्यालय के खेल मैदान से विजय जुलूस गाजे बाजे से रवाना हुआ जो सीकर धर्मशाला,राजू की चैन,मुख्य बाजार,श्याम चौक, श्याम कुण्ड मार्ग, शनिमंदिर होते हुए अस्पताल चौराहे से विधालय के खेल मैदान वापस पहुंचा.

खबरें और भी हैं...

Joint Pain in Winter: जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान

राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ

युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

Trending news