सीकर से बड़ी खबर, लक्ष्मणगढ़ के बलारां गांव में 2 दिन से लापता छात्रा का मिला शव, दो बजे बस स्टैंड की ओर गई थी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1562973

सीकर से बड़ी खबर, लक्ष्मणगढ़ के बलारां गांव में 2 दिन से लापता छात्रा का मिला शव, दो बजे बस स्टैंड की ओर गई थी

Sikar News: राजस्थान के सीकर से एक बड़ी खबर है, दरअसल लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बलारां गांव से दो दिन पहले यानी 5 फरवरी को एक छात्रा लापता हो गई थी, जिसको शव कुएं में मिला है. 

 सीकर से बड़ी खबर, लक्ष्मणगढ़ के बलारां गांव में 2 दिन से लापता छात्रा का मिला शव, दो बजे बस स्टैंड की ओर गई थी

Sikar News: सीकर, लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बलारां गांव में 2 दिन पूर्व घर से लापता हुई 13 वर्षीय छात्रा का शव गांव के कुएं में मिला. सूचना मिलने के बाद बलारां थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से निकलवाया.

बलारां थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया की 5 फरवरी को 13 वर्षीय छात्रा नन्दनी शर्मा घर से लापता हो गई थी, जिसका शव गांव के कुएं में मिला. शव का आज लक्ष्मणगढ़ उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया.

सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के बलारां गांव में रविवार को को घर से लापता हुई 13 वर्षीय छात्रा का शव बीती रात को बलारां गांव के एक कुएं में मिला. पुलिस ने शव का आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा.

बलारां गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी नन्दनी शर्मा 5 फरवरी रविवार को दोपहर दो बजे घर से बस स्टैंड के लिए रवाना हुई थी. लेकिन नन्दनी शर्मा के वापस घर पर नही आने के बाद रिश्ते में चाचा दीपेंद्र कुमार शर्मा ने बलारां थाने में सूचना दी. 

सीकर पुलिस ने भी छात्रा की तलाश की लेकिन कोई सुराग नही लग पाया. सोमवार शाम को बलारां गांव के कुएं में शव होने की सूचना मिली जिस पर बलारां थानाधिकारी कैलाश यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से कुएं से शव को निकलवा कर लक्ष्मणगढ़ के उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. आज परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों अंतिम संस्कार के लिए सुपर्द किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

सीकर के बलारां थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि 13 वर्षीय नन्दनी शर्मा बलारां गांव के राजकीय बालिका विद्यालय में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत थी.जो रविवार 5 फरवरी को घर से बस स्टैंड के लिए निकली थी. मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा

ये भी पढ़ें- Sriganganagar: सादुलशहर में बिना भेदभाव के शीघ्रता से हो फसलों का सर्वे, MLA जगदीशचंद्र जांगिड़ ने राजस्व कर्मियों की बैठक में रखी ये बात

 

Trending news