कार चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, खाटूश्यामजी में दिया था इस वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1356615

कार चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, खाटूश्यामजी में दिया था इस वारदात को अंजाम

Crime: खाटूश्यामजी की श्याम सखा धर्मशाला के पास से कार चोरी करने पर एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

कार चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Khatushyam​: सीकर जिले के खाटूश्यामजी की श्याम सखा धर्मशाला के पास से कार चोरी करने पर एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि 8 सितंबर की रात्रि में चार श्याम भक्त जयपुर से कार बुकिंग कर बाबा श्याम के दर्शन के लिए आए थे. खाटूश्यामजी में श्याम सखा धर्मशाला के पास कार चालक बनवारी लाल गाड़ी खड़ी कर लघुशंका के लिए चला गया.

यह भी पढे़ं- दांतारामगढ़ः युवक का अपहरण कर की मारपीट, बाद में हाइवे पर फेंका, इलाज के दौरान मौत

बता दें कि इतनी ही देर में चारों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए. कार में गाड़ी के कागजात व चालक का मोबाइल रखा हुआ था. पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर थाने के हैड कांस्टेबल हरि सिंह ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर चारों युवकों की महुआ तक लोकेशन मिली. 

साथ ही आरोपियों ने महुआ थाना अंतर्गत एक अन्य वारदात को अंजाम देते हुए मारपीट कर और नकदी लूट को अंजाम दिया, लेकिन आरोपी महुआ पुलिस के हत्थे चढ़ गए. महुआ पुलिस ने कार को जब्त कर एक आरोपी रवि कुमार पुत्र कल्ली राम जाट निवासी रैवई थाना नई मंडी हिण्डोन सीटी जिला करौली को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया दिया गया. स्थानीय पुलिस ने आरोपी को दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दे दिए.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..

Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?

Trending news