सवाई माधोपुर: आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया भयमुक्त मतदान का संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1924218

सवाई माधोपुर: आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया भयमुक्त मतदान का संदेश

सवाई माधोपुर न्यूज: राजस्थान में चुनाव नजदीक है. वहीं आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही  भयमुक्त मतदान का संदेश दिया.

 

सवाई माधोपुर: आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया भयमुक्त मतदान का संदेश

सवाई माधोपुर न्यूज: विधानसभा चुनावों को लेकर सवाई माधोपुर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाल कर आमजन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एंव भयमुक्त मतदान का संदेश दिया जा रहा है.

इसी कड़ी में भरतपुर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह आज सवाई माधोपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और चुनाव सम्बन्धित कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सिटी दीपक खण्डेलवाल, कोतवाली थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत, मानटाउन थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा सहित सीआरपीएफ एंव पुलिस जवानो के साथ जिला मुख्यालय के पुराने शहर में फ्लैग मार्च निकाला . 

फ्लैग मार्च पुराने शहर के खंडार तिराहे से रवाना होकर सदर बाजार, सब्जी मण्डी, सिनेमा चौराहा सहित मुख्य बाजार होते हुवे शहर पुलिस चौकी पहुंचा और आमजन को निष्पक्ष , भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया .

इस दौरान भरतपुर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस थानाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई है. साथ ही फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नागरिकों को चुनाव से सम्बन्धित समस्या होने पर वह सीधे उन्हें या जिला एसपी को अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इस दौरान उन्होंने लोगों से चुनावों में शान्तिपूर्ण एंव निष्पक्ष तथा शत प्रतिशत मतदान करवाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..

ये भी पढ़ें- करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त

ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2023: इस वजह से किया था मां दुर्गा ने कात्यायनी स्वरूप धारण, ये चीज है सबसे प्रिय

Trending news