Sawai madhopur news: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को गंगापुर दौरे पर है. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने फवारा चौक सर्किल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Sawai madhopur news: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को गंगापुर दौरे पर है. गंगापुर दौरे से पहले राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने फवारा चौक सर्किल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए और काला कपड़ा लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए, जयपुर रोड से फवारा सर्कल की ओर पहुंचे, लेकिन यहां तहसील के सामने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया.
एक तरफ जहां डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थकों को पुलिस गिरफ्तार कर शहर से बाहर ले गई. वहीं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर और उनके समर्थक भाजपाइयों को पुलिस गिरफ्तार करके सदर थाने लेकर पहुंची. सीएम अशोक गहलोत के सोमवार को दौरे से पहले ही भाजपाइयों के द्वारा विरोध प्रदर्शन की शुरुआत शुरू हो गई थी ऐसे में पुलिस प्रशासन भी सतर्क और अलर्ट मोड पर आ गया दोपहर करीब 2:00 बजे राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के सवाई माधोपुर से गंगापुर आने की संभावना जताई जा रही थी ऐसे में गंगापुर से पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई सहित एसटीएफ और पुलिस का जाप्ता गंगापुर से रवाना होकर बाटोदा टोल नाके पर पहुंच गया. लेकिन डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पुलिस और प्रशासन को चकमा देकर बरनाला से फुलवाड़ा होते हुए आखिरकार गंगापुर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई.
यह भी पढ़े- Jaipur News : संदेश सिंगालकर का बड़ा बयान, बोले- क्या नागपुर आतंक की प्रयोगशाला है?
मशक्कत बेकार हो गई और पुलिस हाथ मलते ही रह गई यहां डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने गंगापुर सिटी में फवारा चौक सर्किल पर अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान भाजपाइयों ने पांचना बांध से पानी खोलने के साथ-साथ पीलोदा में उनके समर्थक को गिरफ्तार करने की विरोध में जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया भाजपाइयों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान आमजन को मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक के दबाव में रोक दिया गया. इतना ही नहीं इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कबीले पर स्थानीय विधायक और चंद लोगों ने नौटंकी करके उनके काफिले पर जान लावा हमला किया और इस घटना ने गंगापुर को कलंकित और शर्मसार कर दिया.
इसके बाद पुलिस प्रशासन राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित उनके समर्थकों को पुलिस की बसों में भरकर शहर से बाहर ले गई जैसे ही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थकों को पुलिस बसों में लेकर जा रही थी उसके कुछ ही देर बाद पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपाई नारेबाजी करते हुए जयपुर रोड से ईदगाह होते हुए, फवारा चौक पहुंचने पहुंचने इससे पहले ही पुलिस और प्रशासन ने फवारा चौक से पहले तहसील के सामने रोक दिया और यहां पर भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.
उन्होंने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर और भाजपाइयों ने गंगापुर शहर में झूठ का सहारा लेकर वातावरण बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत ने चंबल और ईआरसीपी योजना के लिए कोई बजट नहीं दिया केवल जनता को गुमराह किया है केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर भी जानलेवा हमला करना और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान प्रशासन के द्वारा जनता को रोकना और विधायक के साथ कांग्रेस के चंद लोगों के द्वारा नौटंकी कर गंगापुर को कलंकित और शर्मसार करने का काम किया है. जिसकी भाजपा कड़ी शब्दों में निंदा करती है, उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री के दबाव के कारण भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को रोक दिया गया. जबकि भाजपा की यात्रा को अपार जन समर्थन मिल रहा था और इसी कारण यात्रा को शहर के अंदर नहीं घुसने दिया.
यह भी पढ़े- हर रोज इस समय खाएं बस 2 आंवला, चंद दिनों में सुधर जाएगी चेहरे की रंगत
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी की डीपीआर को बदल दिया जिसके कारण गंगापुर सहित 10 जिलों को इस योजना से वंचित होना पड़ा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खोकला ढकोसला करते हुए कहते हैं कि आरसीपी को केंद्र ने अटका रखा है जबकि हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईआरसीपी के नाम पर पूरे प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट हत्या के कारण लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से बिगड़ गया है इतना ही नहीं महिला बालिकाएं प्रदेश में सुरक्षित नहीं है और आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है लेकिन जनता सब हकीकत जानती है और आने वाले समय में गहलोत की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.