रणथंभौर की किलिंग मशीन ने इस बार भालू को बनाया अपना शिकार, पर्यटकों ने बनाया वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1228396

रणथंभौर की किलिंग मशीन ने इस बार भालू को बनाया अपना शिकार, पर्यटकों ने बनाया वीडियो

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीवों का अचरज भरा नजारा देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नजारा रणथंभौर के जोन नंबर तीन के पदम तालाब पर देखने को मिला.

रणथंभौर की किलिंग मशीन ने इस बार भालू को बनाया अपना शिकार, पर्यटकों ने बनाया वीडियो

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीवों का अचरज भरा नजारा देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नजारा रणथंभौर के जोन नंबर तीन के पदम तालाब पर देखने को मिला. जहां टाइगर टी120 ने एक भालू को अपना शिकार बनाया. 

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह की पारी के दौरान टाइगर टी 120 ने एक भालू पर हमला कर दिया और भालू को अपना शिकार बनाया. पार्क भ्रमण पर गये पर्यटकों ने यह नजारा अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. टाईगर द्वारा भालू के शिकार करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वन्यजीव प्रेमियों की माने तो रणथंबोर में टाइगर और भालू पूर्व में भी कई बार आमने सामने हो चुके हैं, लेकिन अधिकतर बार टाइगर ही भालू की हूंकार से डरकर पीछे हटा है. 

कई बार तो रणथंभौर में भालू ने टाइगर का दूर तक पीछा भी किया है. रणथंभौर में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब टाइगर ने भालू का शिकार किया हो. टाइगर द्वारा भालू के शिकार करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. टाइगर T120 को योद्धा एवं किलिंग मशीन के नाम से जाना जाता है और रणथंभौर के भारी-भरकम खूंखार बहादुर साहसी टायरों में से एक है.

यह भी पढ़ें- पति को पिलाई शराब, फिर किया उसकी पत्नी से रेप, अब हुआ गिरफ्तार

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news