राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान में छठे दिन ब्रेक लिया. ब्रेक लेकर राहुल गांधी भी मां सोनिया गांधी का जन्मदिन मानाने रणथम्भौर पहुंच गए हैं. 9 दिसम्बर को सोनिया के जन्मदिन के चलते यात्रा का रेस्ट डे रखा गया है.
37 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पूरा गांधी परिवार एक साथ फिर रणथम्भौर में जुटा है. इससे पहले साल 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने परिवार के साथ रणथम्भौर आए थे. इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ जंगल सफारी भी की थी.
प्रियंका गांधी अक्सर वक्त निकाल कर रणथम्भौर आती रहती हैं. यहां से प्रियंका के बचपन की भी कई यादें जुड़ी हुई है. प्रियंका के बच्चे भी फोटोग्राफी के लिए अक्सर यहां आते रहते हैं. इस साल प्रियंका ने अपना जन्मदिन भी रणथम्भौर में ही सेलिब्रेट किया था. इस साल प्रियंका का यह तीसरा रणथम्भौर दौरा है.
सोनिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गुरुवार शाम को ही रणथंभौर में टाइगर सफारी की. इस दौरान गांधी परिवार ने मलिक तालाब की पाल पर बाघिन का दीदार किया. इसी के साथ गूलर तलाई पर एक बाघ की अठखेलियों करने हुए नजारा देखा.
गांधी परिवार ने रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी की. इस दौरान सभी जोगी महल भी पहुंचे. रणथंभौर दौरे पर आए राजीव गांधी अपने परिवार के साथ इसी महल में रुके थे. अब एक बार फिर 37 साल बाद परिवार इसी महल में जुटा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़