फुट ओवर ब्रिज उद्घाटन समारोह में लाभार्थियों को ठगा, सांसद वितरित राशन किट को लिया वापस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1257991

फुट ओवर ब्रिज उद्घाटन समारोह में लाभार्थियों को ठगा, सांसद वितरित राशन किट को लिया वापस

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में गुरूवार को एक अजीबो गरीब वाकिया देखने को मिला. दरअसल टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया चौथ का बरवाड़ा कस्बे में रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ऑवर ब्रिज का उद्धघाटन करने के लिए पहुंचे थे.

फुट ओवर ब्रिज उद्घाटन समारोह में लाभार्थियों को ठगा, सांसद वितरित राशन किट को लिया वापस

Sawai Madohpur : सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में गुरूवार को एक अजीबो गरीब वाकिया देखने को मिला. दरअसल टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया चौथ का बरवाड़ा कस्बे में रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ऑवर ब्रिज का उद्धघाटन करने के लिए पहुंचे थे.

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई

फुट ऑवर ब्रिज का उद्धघाटन करने के बाद सांसद कस्बे स्थित एक राशन डीलर की दुकान पर पहुंचे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लोगों को राशन किट वितरण किया. इस दौरान सांसद के जरिए करीब 10 से 12 पात्र लाभार्थियों को किट वितरित किये गये. किट वितरण के दौरान मौके पर फोटो सेशन भी हुए ,जिसमें राशन डीलर सीताराम नागर भी मौजूद रहे.

, कुछ देर बाद किट वितरण कार्यक्रम समाप्त हो गया और सांसद भी मौके से चले गए ,लेकिन बड़ी बात ये रही कि सांसद के जाने के बाद सांसद द्वारा पात्र लोगों को वितरित किये गये किट कुछ ही देर बाद राशन डीलर द्वारा वापस ले लिए गए .जिसे लेकर पात्र लोगो मे राशन डीलर के खिलाफ रोष व्याप्त है . वहीं मामले को लेकर राशन डीलर मीडिया के सामने आने को तैयार नही है.
बाईट-आनंदी लाल वर्मा ,पात्र व्यक्ति जिससे किट वापस लिया गया .

Reporter: Arvind Singh

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news