विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी 12 से 15 जून तक क्षेत्रीय दौरे पर, आयुष वैलनैंस सेंटर का करेंगे शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1217277

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी 12 से 15 जून तक क्षेत्रीय दौरे पर, आयुष वैलनैंस सेंटर का करेंगे शिलान्यास

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी रविवार 12 जून से 15 जून तक क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे. यह जानकारी उनके उपसचिव ने दी. जहां वे आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आयुष वैलनैंस सेंटर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद वे सांय 7 बजकर 15 मिनिट पर वहां से प्रस्थान कर नाथद्वारा पहुंचेंगे.

डॉ सी पी जोशी रविवार 12 जून से 15 जून तक क्षेत्रीय दौरे पर.

Rajsamand: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी रविवार 12 जून से 15 जून तक क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे. यह जानकारी उनके उपसचिव ने दी. उन्होंने बताया कि वे 12 जून रविवार को दोपहर 2 बजकर 30 मिनिट पर जयपुर से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर 3 बजकर 30 मिनिट पर बिल्ली की भागल पहुंचेगें. जहां वे आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आयुष वैलनैंस सेंटर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद वे सांय 7 बजकर 15 मिनिट पर वहां से प्रस्थान कर नाथद्वारा पहुंचेंगे.

इसके बाद अगले दिन 13 जून सोमवार को नाथद्वारा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसी प्रकार 14 जून मंगलवार को नाथद्वारा से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 10 बजकर 30 मिनिट पर ग्राम कालीवास,तहसील देलवाडा पहुंचेगे. जहां वे 800 जनजाति श्रेणी के लघु व सीमान्त कुषकों को निः शुल्क संकर मक्का बीज किट के वितरण समारोह में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- भाजपा ने किया सम्मानित: जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, सिर्फ अवसर की तलाश

इसके बाद प्रातः साढे गयारह बजे वहां से प्रस्थान कर 12 बजे नाथद्वारा पहुचेंगे. जंहा वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद वे रात्रि 8 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 8 बजकर 20 मिनिट पर भिक्षु निलयम में राजसमन्द पहुंचेगे, जहां वे दिनेश चन्द्र लोढा की सुपुत्री के विवाह समारोह मे भाग लेंगे. इसके बाद वे रात्रि 9 बजे राजसमन्द से प्रस्थान कर 9 बजकर 20 मिनिट पर नाथद्वारा पहुंचेगे. इसी प्रकार अगले दिन 15 जून बुधवार को प्रातः 10 बजे नाथद्वारा से उदयपुर के लिये प्रस्थान कर जायेंगे.

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
 

 

Trending news