कुम्भलगढ़ फोर्ट की भव्यता देख अभिभूत हुए G20 देशों के प्रतिनिधि, लोक कलाकारों ने किया आकर्षित
Advertisement

कुम्भलगढ़ फोर्ट की भव्यता देख अभिभूत हुए G20 देशों के प्रतिनिधि, लोक कलाकारों ने किया आकर्षित

Rajsamand News : जी 20 शिखर सम्मेलन के लगभग 54 सदस्य 58 वाहनोंं में बुधवार को उदयपुर से राजसमंद पहुंचे. जहां पर उन्होंने कुम्भलगढ़ दुर्ग का भ्रमण किया. 

कुम्भलगढ़ फोर्ट की भव्यता देख अभिभूत हुए G20 देशों के प्रतिनिधि, लोक कलाकारों ने किया आकर्षित

Rajsamand News : जी 20 शिखर सम्मेलन के लगभग 54 सदस्य 58 वाहनोंं में बुधवार को उदयपुर से राजसमंद पहुंचे. जहां पर उन्होंने कुम्भलगढ़ दुर्ग का भ्रमण किया. बता दें कि कुम्भलगढ़ दुर्ग के भ्रमण से पहले जी 20 शिखर सम्मेलन के सदस्यों ने कुम्भलगढ़ के महुआ बाग रिसोर्ट में जलपान ग्रहण किया. यहां पर कुछ देर रूकने के बाद सभी सदस्य सीधे कुम्भलगढ़ फोर्ट पहुंचे. जहां पर इन्होंने लगभग 2 घंटे तक कुम्भलगढ़ फोर्ट की ​विजिट की और फोर्ट को पूरी जानकारी के साथ देखा.

फोर्ट को देखने के बाद जी 20 शिखर सम्मेलन के सदस्यों ने फोर्ट के इतिहास को समझा और फोर्ट देखने के बाद उन्हें फोर्ट काफी पसंद आया. तो वहीं फोर्ट में प्रवेश करने के साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए सदस्यों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान जी 20 शिखर सम्मेलन के कुछ सदस्यों ने लोक कलाकारों द्वारा किए जा रहे. गैर नृत्य करने वालों के साथ नृत्य किया और जमकर आनंद लिया.

बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन के सदस्यों के कुम्भलगढ़ दुर्ग के भ्रमण को लेकर राजसमंद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. सुरक्षा की दृष्टि के चलते लगभग 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी को तैनात किया गया. जी 20 शिखर सम्मेलन के सदस्यों के भ्रमण के दौरान राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा, उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार, राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी, उदयपुर एसपी विकास कुमार, कुम्भलगढ़ एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़, आमेट एसडीएम निशा साहरण, कुम्भलगढ़ तहसीलदार रणजीत सिंह, राजसमंद एडिश्नल एसपी शिवलाल बैरवा, कुभलगढ़ डिप्टी नरेश कुमार शर्मा सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि कुम्भलगढ़ फोर्ट का रशिया, सउदी अरबिया, साउथ अफ्रिका, तुर्की, यूके, यूएसए, यूरोपिएन, इंडिया, बंगलादेश, नाइजिरिया, ओमान, स्पेन, यूएई, सिंगापुर, यूएन सहित 19 देशों के प्रतिनिधियों ने भ्रमण किया.

ये भी पढ़े..

राहुल गांधी के पहुंचने से पहले धारीवाल के गढ़ कोटा में पायलट के पोस्टर लगाने पर बैन!

राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी के सामने ये 5 चुनौतियां, गहलोत-पायलट की सुलह से शुरुआत

Trending news