राजसमंद न्यूज: राजसमंद के देवगढ़ में धर्मसभा का आयोजन हुआ. इसमें सतों ने कहा किसनातन धर्म की रक्षा के लिए साधु संतों को मैदान में आना होगा.
Trending Photos
भीम, राजसमंद न्यूज: राजसमंद के देवगढ़ की मियाला पंचायत में स्थित प्रमुख तीर्थ स्थल छोटा रुणीजा बाबा रामदेव मंदिर परिसर में विशाल धर्मसभा आयोजित हुई. इस धर्मसभा में श्रीश्री 1008 आयसजी महाराज, कथा वाचक कमलेश शास्त्री, उपप्रधान नारायण सिंह सहित अन्य ने शिरकत की. इस दौरान संत कमलेश शास्त्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय पद और प्रतिष्ठा पाने का नहीं है. सनातन धर्म की रक्षा के लिए साधु संतों को भी मैदान में आना होगा. धर्म नीति, लोक नीति और राजनीति. तीनों का समन्वय हो जाय तो भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा.
देश की सत्ता और व्यवस्था में अपने आप परिवर्तन होगा
वोटों की राजनीति में भ्रष्ट नेता वोट खरीद कर देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं इससे बचना होगा. राष्ट्र विरोधियों ने हिंदू समाज को जातियों में इतना बांट दिया है कि हम एक साथ बैठ भी नहीं पा रहे. उन्होने कहा कि इस धर्म सभा एवं महाप्रसादी के आयोजनकर्ताओं को मैं धन्यवाद देता हूं कि ऐसी परिस्थितियों में हिंदू समाज की एकता के लिए उन्होंने महाप्रसादी का आयोजन किया और जब तक हिंदू समाज में संगत और पंगत साथ चलती रहेगी तब तक हिंदू समाज का कोई बाल बांका नहीं कर सकता. हमारे मन में राष्ट्र प्रेम का जागरण होगा तो देश की सत्ता और व्यवस्था में अपने आप परिवर्तन होगा.
उन्होंने कहा कि आज इस देश में सनातन धर्म को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. जो सनातन धर्म को नष्ट करने की बात कहता है सबसे पहले ही उस विचार धारा को नष्ट कर देना चाहिए. जो व्यक्ति राष्ट्र के धर्म को साथ लेकर चले उसके साथ समाज को चलना चाहिए.
ये भी पढ़िए
राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक
जयपुर न्यूज: मंत्री महेश जोशी की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए वजह
जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति