Rajsamand News: राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का हुआ निस्तारण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2451472

Rajsamand News: राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का हुआ निस्तारण

Rajsamand News: राजसमंद जिलेभर में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण हुआ. बता दें कि जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देश पर आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 12 बैंच गठित कर 6000 से अधिक लंबित प्रकरण राजीनामे से निस्तारण के लिए रैफर किए गए थे.

 

Rajsamand News: राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का हुआ निस्तारण

Rajsamand News: राजसमंद जिलेभर में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण हुआ. बता दें कि जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देश पर आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 12 बैंच गठित कर 6000 से अधिक लंबित प्रकरण राजीनामे से निस्तारण के लिए रैफर किए गए थे.

जिनमें से 1200 से अधिक लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया और 9 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि के अवॉर्ड जारी हुए. राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया.

लोक अदालत में विभिन्न राजकीय विभागों जैसे विद्युत विभाग, टेलीफोन विभाग और विभिन्न बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीराम फाइनेंस, ए यू स्मॉल फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आईआईएफएल, कैनरा बैंक, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, राजसमन्द इत्यादि के प्रतिनिधि समस्त रिकॉर्ड लेकर उपस्थित रहे और राजीनामा के मामलों में सक्रिय सहयोग किया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से इंद्रदेव बरसाएंगे कहर! मौसम विभाग...

Trending news